रेलवे ने दी बड़ी सौगात: सिर्फ एक Call में हो जाएगा आपका टिकट Cancel
कोरोना वायरस के कारण जहाँ आम आदमी परेशान हो रहा वही दूसरी तरफ रेलवे ने यात्रियों को एक बड़ी सौगात दे दी. रेलवे ने कहा लॉकडाउन के कारण लोग अपने घर से नहीं निकल प् रहे न ही कही दूसरे जिले जा प् रहे जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है इसके लिए रेलवे ने कहा की सिर्फ Call से ही टिकट Cancel हो जायेगा और टिकट रिफंड भी बहुत आसानी से होगा।
जब ट्रेन का समय रात में हो और टिकट रिजर्वेशन काउंटर बंद हो जाए. देर रात की ट्रेन होने पर यात्रियों के पास पर्याप्त समय नहीं होता कि वो काउंटर पर जाकर टिकट कैंसिल कराएं. इसी समस्या के लिए रेलवे ने कॉल कैंसिलेशन की सुविधा शुरू की थी. इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए यात्रियों को रेलवे के इन्क्वायरी नंबर 139 पर कॉल करना होगा. ध्यान रहे यह कॉल आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही करें. मतलब वह नंबर, जो टिकट रिजर्वेशन के समय दिया गया हो.