पीएम मोदी US-Egypt Tour पूरा कर भारत लौटे, जेपी नड्डा ने रिसीव किया, आज कई बैठकों में व्यस्त रहेंगे
PM Modi returns to India after completing US-Egypt tour: पीएम मोदी भारत लौटते ही जरूरी मुद्दों से जुडी मीटिंग करेंगे;
PM Modi returns to India after completing US-Egypt tour: पीएम मोदी 4 दिन की अमेरिका और दो दिन की इजिप्ट यात्रा को पूरी कर वापस अपने वतन लौट आए हैं. रविवार-सोमवार की दरमियानी रात 12:30 बजे उनका विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. पीएम का काफिला एयरपोर्ट के बाहर निकला तो बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और दिल्ली के सातों भाजपा सांसदों ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी एयरपोर्ट ने पीएम आवास के लिए रवाना हो गए.
पीएम मोदी आज सुबह से ही देश में चल रहे गंभीर मुद्दों से जुडी मीटिंग करने वाले हैं. कहा जा रहा है कि मणिपुर हिंसा को लेकर हुई सर्वदलीय बैठक की समीक्षा कर सकते हैं. इसके अलावा बाढ़ प्रभावित राज्यों में जनता की सुरक्षा से जुड़े कुछ अहम फैसला ले सकते हैं. गौरतलब है कि देर से आए मानसून ने कुछ राज्यों में तबाही मचाना शुरू कर दिया है.
पीएम मोदी की यूएस यात्रा
पीएम मोदी 20 जून को यूएस के लिए रवाना हुए थे. 21 जून को उन्होंने इंटरनेशनल योगा दे के दौरान UN मुख्यालय में 135 देशों के प्रतिनिधियों के साथ योग किया था. 22 जून को White House में उनका स्वागत हुआ और इसी दौरान उन्होंने Joe Biden के घर में डिनर किया और दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. 23 जून को मोदी हाईटैक हैंडशेक प्रोग्राम में शामिल हुए। और 24 जून के लिए इजिप्ट के लिए रवाना हो गए
मोदी का इजिप्ट दौरा
24 जून को पीएम मोदी इजिप्ट पहुंचे, यहां उन्होंने PM मैडबौली के नेतृत्व में मिस्र मंत्रिमंडल की इंडिया यूनिट के साथ एक राउंड टेबल चर्चा में भी भाग लिया। इसके बाद उन्होंने काहिरा में भारतीय प्रवासी बोहरा समुदाय के सदस्यों और योग टीचरों रीम जाबक और नाडा एडेल से मुलाकात की। 25 जून को पीएम मोदी ने अल-हाकिम मस्जिद का दौरा किया और हेलियोपोलिस स्मारक जाकर पहले विश्व युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद इजिप्ट के प्रेसिडेंट अब्देल फतह अल-सीसी ने पीएम मोदी को इजिप्ट के सर्वोच्च राजकीय सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ नाइल’ से सम्मानित किया।