PM Modi Egypt Tour: आज पीएम मोदी मिस्र के राष्ट्रपति से मिलेंगे, अल हाकिम मस्जिद जाएंगे

PM Modi Egypt Tour: प्रधान मंत्री मोदी इजिप्ट के दो दिन के दौरे पर हैं. आज उनकी इजिप्ट के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सीसी से मुलाकात से मुलाकात होगी;

Update: 2023-06-25 04:27 GMT

PM Modi Egypt Tour: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की मिस्र यात्रा पर हैं. पीएम की यात्रा के दूसरे दिन उनकी मुलाकात इजिप्ट के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सीसी से होगी। बता दें कि 6  महीने के अंदर यह दोनों देशों के प्रतिनिधियों की दूसरी मुलाकात होगी। इससे पहले भारत के 74वें  गणतंत दिवस के मौके पर अब्देल फतेह अल सीसी भारत आए थे. 

पीएम मोदी की रूस यात्रा का दूसरा दिन 

पीएम मोदी रविवार को अब्देल फतेह अल सीसी से मीटिंग करेंगे और उनके साथ ही 11 वीं सदी में बनी इजिप्ट की प्राचीन मस्जिद अल-हकीम मस्जिद का दौरा करेंगे। साथ ही पीएम मोदी इजिप्ट के ग्रैंड मुफ्ती डॉ. शॉकी इब्राहिम अब्देल-करीम अल्लम से भी मिलेंगे। 

इसके बाद पीएम मोदी पहले विश्व युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने स्मारक हेलियो पोलिस जाएंगे। बता दें कि हेलियो पोलिस का निर्माण राष्ट्रमंडल ने करवाया है जो उन 3,799 भारतीय सैनिकों को समर्पित है, जिन्होंने इजिप्ट में प्रथम विश्व युद्ध के में अपनी जान गंवा दी थी। 

पीएम मोदी का इजिप्ट में वेलकम 

प्रधान मंत्री मोदी US ट्रिप के बाद शनिवार को इजिप्ट पहुंचे, यहां मिस्र के प्रधान मंत्री ने उन्हें रिसीव किया और दोनों गले मिले। इसके बाद पीएम मोदी को एयरपोर्ट में ही गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया. बता दें कि 1997 के बाद पहली बार कोई भारतीय पीएम मिस्र पहुंचा है. 

इसके बाद पीएम मोदी के होटल के पास उनका इन्तकार कर रहे भारतीय मूल के लोगों ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इस दौरान वंदेमातरम और मोदी-मोदी के नारे भी लगे। साड़ी पहन मिस्र की एक महिला जेना ने मोदी को फिल्म शोले का गीत ‘ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे...’ गाकर सुनाया। 

Tags:    

Similar News