PM Kisan Yojana: E-KYC होने के बावजूद नहीं मिला 2,000 रुपये, इस नंबर *******5266 फोन लगाएं और जानें कहां अटकी है 12वीं किस्त

PM Kisan Helpline Number: ई-केवाईसी (PM Kisan E-KYC) होने के बावजूद 2,000 रुपये खाते में नहीं पहुंचे और न ही कोई मैसेज आया तो इस खबर को आप पूरा पढ़ ले.

Update: 2022-10-21 07:07 GMT

PM Kisan Yojana

PM Kisan Beneficiary Status: 12वीं किस्त के 2,000 रुपये पीएम मोदी द्वारा जारी कर दिए गए है. बताते चले की PM Modi ने 16,000 करोड़ किसानो के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए गए है. यदि आपका भी ई-केवाईसी (PM Kisan E-KYC) होने के बावजूद 2,000 रुपये खाते में नहीं पहुंचे और न ही कोई मैसेज आया तो इस खबर को आप पूरा पढ़ ले. 

PM Kisan Yojana In Hindi 

बताते चले की कई राज्यों के किसानो के भूमि रिकॉर्ड का वेरिफिकेशन तेजी से चल रहा है. इसी वजह से अभी तक कई किसानो के खाते में पैसे नहीं आये है. यदि आप भी किसान है और आपके खाते में अभी तक 2000 रूपए नहीं आये है तो फटाफट लाभार्थी सूची में भी अपना नाम चेक कर लें. चलिए जानते है कैसे? 

PM Kisan Beneficiary List 2022

-पीएम किसान योजना के ऑफिशियल पोर्टल पर pmkisan.gov.in जाना होगा.

-इसके बाद पीएम किसान के होम पेज पर राइट साइड में 'Farmers Corner' के सेक्शन पर क्लिक करें.

-इस सेक्शन में नीचे Beneficiary Status के ऑप्शन पर क्लिक करें.

-अब लाभार्थी किसान अपना खाता नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को चुनें.

-सभी डिटेल ठीक तरह से भरने के बाद Get Data के ऑप्शन पर क्लिक करें.

-इसके बाद मोबाइल या कंप्यूटर की स्क्रीन पर लाभार्थी का स्टेटस आ जाएगा.

यहां संपर्क करें

पीएम किसान (Toll Free Number): 18001155266

पीएम किसान (Helpline Number): 155261

पीएम किसान (Land Line Number): 011-23381092, 23382401

पीएम किसान (New Helpline): 011-24300606, 0120-6025109

पीएम किसान (E-mail ID): pmkisan-ict@gov.in


Tags:    

Similar News