रामनवमी हिंसा पर OIC ने कहा- भारत में मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा! विदेश मंत्रालय ने लताड़ दिया
इस्लामिक देशों के संगठन OIC ने रामनवमी हिंसा मामले में भारत को घेरने की कोशिश की मगर विदेश मंत्रालय ने बुरी तरह फटकार दिया
Ministry of External Affairs Reply To OIC: इस्लामिक देशों के संगठन OIC ने बीते दिनों देश के कई राज्यों में हुई हिंसा को लेकर ऐसा बयान जारी किया जिससे भारत सरकार आग बबूला हो गई. इस्लामिक सहयोग संगठन OIC ने कहा कि भारत में मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है. भारत ने OIC के इस बयान की निंदा करते हुए संगठन को तबियत से लताड़ दिया है.
विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने OIC के बयान का रिप्लाई देते हुए कहा-
OIC सचिवालय ने आज भारत के संबंध में जारी बयान किया है, हम उसकी कड़ी निंदा करते हैं. यह उनकी सांप्रदायिक मानसिकता और भारत विरोधी एजेंडे का एक और उदाहरण है. OIC भारत विरोधी ताकतों को लगातार बढ़ावा देकर केवल अपनी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाता है.
OIC ने भारत को लेकर क्या कहा
4 अप्रैल को OIC न भारत के खिलाफ जारी बयान में कहा-
इस्लामिक सहयोग संगठन रामनवमी के जुलूसों के दौरान भारत के कई राज्यों में मुस्लिम समुदाय पर टारगेटेड हिंसा और बर्बरता पर गहरी चिंता व्यक्त करता है. 31 मार्च 2023 को बिहारशरीफ में हिंसा के दौरान चरमपंथी हिंदू भीड़ द्वारा मदरसा और उसके पुस्तकालय को जलाया गया.
इस्लामोफोबिया फैलाने और भारत के मुस्लिम समाज के लोगों की टारगेट की OIC सचिवालय कड़ी निंदा करता है. ओआईसी जनरल सेक्रेटेरिएट भारतीय अधिकारियों से इस तरह के कृत्यों के लिए उकसाने वालों और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और देश में मुस्लिम समुदाय की सुरक्षा, अधिकार और सम्मान सुनिश्चित करने का आह्वान करता है.
लोग OIC के दोहरे चित्रित को अच्छी तरह से समझते हैं, जिन देशों में मुसलमान समुदाय के लोग भूके मर रहे हैं, जहां रमजान के महीने में आटा लेने के लिए लोग जान गँवा रहे हैं वहां OIC मदद के लिए नहीं आया