नई पाबंदियां लागू, अब बंद रहेंगे बार और रेस्टोरेंट
दिल्ली में बार और रेस्टोरेंट किया गया बंद.
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। इसे देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। खबरों के मुताबिक अब दिल्ली में बार और रेस्टोरेंट्स को बंद करने का फैसला लिया गया है। डीडीएमए की बैठक में हुए फैसले पर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होने कहा कि अधिकारियों को सलाह दी गई है कि वे बाजारों में लोगों द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का सख्त पालन सुनिश्चित करें।
19 हजार के पार हुए केस
जानकारी के तहत दिल्ली में आज कोरोना के 19166 नए मामले आए हैं और 17 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही राजधानी में संक्रमण दर 25 प्रतिशत पहुंच गई है।
चालू रहेगी पार्सल सुविधा
बैठक में चर्चा के बाद तय हुआ है कि रेस्टोरेंट और बार बंद रहेगे जबकि 'टेक अवे' सुविधा चालू रहेगी। इसके अलावा हर जोन में रोजाना केवल एक साप्ताहिक बाजार खोलने की अनुमति देने का भी फैसला हुआ है। स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों में अतिरिक्त मैनपावर की पर्याप्त इंतजाम करने और 15-18 साल के लोगों के वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने पर भी जोर देने की बाद कही गई है।
केंद्र ने राज्यों को किया अलर्ट
कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों के चिट्ठी लिखी है। जिसमें कहा गया है कि अभी कुल मामलों के 5-10 प्रतिशत को ही अस्पताल जाने की नौबत आ रही है लेकिन भविष्य में ये संख्या बढ़ सकती है।
केंद्र सरकार की ओर से कहा गया है कि राज्यों में ईलाज की बेहतर सुविधा करें। प्राइवेट अस्पतालों से कहा गया है कि कोरोना का इलाज वाजिब दरों पर करें।