New Labour Code: हफ्ते में 4 दिन काम और 3 दिन छुट्टी, US और यूरोप के बाद भारत में भी ये सिस्टम लागू होगा!
New Labor Code India: ब्रिटेन में 4 Day Working के कॉन्सेप्ट को लागू किया जा रहा है, इसके बाद USA, कनाडा और यूरोप में भी ट्रायल शुरू होगा
New Labor Code: भारत केंद्र सरकार ने सप्ताह में 4 दिन काम और तीन दिन आराम वाले कॉन्सेप्ट तैयार कर लिया है और इसे नए लेबर कोड (New Labour Code) में शामिल भी कर लिया गया है. ब्रिटेन में तो 4 Day Work 3 Day Off के कॉन्सेप्ट को लागू भी कर दिया गया है और USA, कनाडा और यूरोप में जल्द इसका ट्रायल शुरू होने वाला है.
पूरी दुनिया में एक हफ्ते में 4 दिन काम और तीन दिन की छुट्टी वाले फार्मूले को लेकर बहस छिड़ गई है. भारत सरकार ने भी इस कॉन्सेप्ट को अपना लिया है और नया लेबर कोड बना दिया है. केंद्र सरकार चाहती है कि सभी राज्य एकसाथ इस नए लेबर कोड को अपनाएं इसी लिए अबतक इसे देश में लागू नहीं किया गया है.
ब्रिटेन में 4 Day Work 3 Day Off के फार्मूले को ट्रायल के लिए 6 महीने के लिए लागू किया गया है. अगर कंपनियों और इनमे काम करने वाले कमर्चारयों को इससे फायदा होता है तो इस नियम को परमानेंट कर दिया जाएगा। दफ्तरों में एक दिन में 12 से 8 घंटे काम करने वाले कर्मचारियों की पर्सनल लाइफ खत्म हो जाती है. इसी लिए काम के बीच पर्सनल लाइफ को बैलेंस करने के लिए इस नियम को लागू किया जा रहा है. ताकि लोगों की जिंदगी से तनाव कम हो.
ब्रिटेन की रिपोर्ट में क्या सामने आया
ब्रिटेन में 6 महीने के लिए इस सिस्टम को लागू किया गया, 4 डे वर्किंग 3 डे ऑफ लागू होने के बाद कर्मचारियों की ख़ुशी 50% तक बढ़ी है. लोग अपने परिवार को समय दे पा रहे हैं. और तनाव कम होने से उनका टेलेंट बाहर आ रहा है.
भारत में नया लेबर कोड कब लागू होगा
पीएम ने एक बार भाषण में कहा था, वर्क फ्रॉम होम, इकोसिस्टम, फ्लेक्सिबल वर्क प्लेसेज और फ्लेक्सिबल वर्किंग हॉर्स भविष्य की जरूरते हैं. नए लेबर कोड में एक हफ्ते में तीन दिन छुट्टी देने का प्रावधान है. लेकिन बाकी 4 दिनों में 12-12 घंटे काम करना होगा। भारत में इस नियम को लागू करने की देरी है. बाकि काम पूरा हो चुका है.