KV Admissions New Rules 2022: केन्द्रीय विद्यालयों में सांसद, शिक्षा मंत्री और कलेक्टर का कोटा समाप्त, 40 हजार सीट होगी फ्री
KV Admissions 2022: केन्द्रीय विद्यालय संगठन के स्कूलों में अब सांसद, शिक्षा मंत्री, कलेक्टर सहित अन्य कोटा समाप्त कर दिया गया है।
KV Admissions 2022: केन्द्रीय विद्यालय संगठन के स्कूलों में अब सांसद, शिक्षा मंत्री, कलेक्टर सहित अन्य कोटा समाप्त कर दिया गया है। केवी में अब सिर्फ केन्द्र सरकार के एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, दिव्यांग, सामान्य वर्ग के आरक्षण नियमों के तहत सीट मिलेगी। गौरतलब है कि कोटा समाप्त होने से केन्द्रीय विद्यालय में 40 हजार सीटें फ्री होंगी।
बताया गया है कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 से सांसद, शिक्षा मंत्री, शिक्षा मंत्रालय, प्रायोजक एजेंसियों, अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंधन समितियों और जिला कलेक्टर का कोटा समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। अब इनमें से किसी भ कोटे के तहत दाखिला सीट नहीं मिलेगा। पिछले दिनों केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने समीक्षा में पाया कि ऐसे कोटे से दाखिलों से छात्र-शिक्षक अनुपात और शिक्षण-अधिगम की गुणवत्ता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसके अलावा केन्द्र सरकार के स्िानांतरित होने वाले कर्मियों के बच्चों को भी सीट नहीं मिल पाती। शिक्षा मंत्री ने सबसे पहले अपना कोटा समाप्त करने की घोषणा की। उसक बाद संसद में इस कोटे को समाप्त करने की बात रखी। सभी दलों से विचार-विमर्श के बाद उक्त कोटे को समाप्त करने का फेसला किया गया।
जारी की गई गाइडलाइन
बताया गया है कि केन्द्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है। जिसके तहत अब केवी की पहली कक्षा में 8 साल की उम्र के बच्चों का दाखिला हो सकेगा। न्यूनतम आयु 6 साल तय की गई है। 11वीं और 12वीं में दाखिले की अधिकतम आयु सीमा तय नहीं की गई है। दसवीं में दाखिले के लिए अधिकतम आयु सीमा 16 साल तय है। नए नियमों में निःशक्तजनों की दाखिले के लिए प्राचार्य अधिकतम दो साल की छूट दे सकते हैं। अधिकतम व न्यूनतम आयु सीमा की डेडलाइन उस साल की 31 मार्च होगी। दववीं में नया दाखिला लेने वाले छात्र को नवीं में कम से कम 55 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे। 12वीं में दाखिला लेने वाले को भी 11वीं में 55 प्रतिशत अंक अर्जित करने हांगे। दूसरी से आठवीं तक दाखिले के लिए कोई टेस्ट नहीं होगा। इनमें कैटेगरी सिस्टम से ही दाखिला होगा। सीटों से अधिक आवेदन आने पर लॉटरी सिस्टम से एडमीशन दिया जाएगा। नवीं में दाखिले के लिए टेस्ट होगा। मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।