Mission Buniyaad Haryana: जानें क्या है हरयाणा सरकार की मिशन बुनियाद योजना?
Mission Buniyaad Haryana Scheme: मिशन बुनियाद हरियाणा सरकार (Haryana Government) कि एक महत्वकांशी स्कीम है।
Mission Buniyaad Haryana Super 100: मिशन बुनियाद हरियाणा सरकार (Haryana Government) कि एक महत्वकांशी स्कीम है। हरियाणा सुपर 100 एक अनूठी पहल है जिसका उद्देश्य छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रतिस्पर्धा का माहौल प्रदान करना है।
मिशन बुनियाद योजना के तहत नौंवी और दसवीं के चयनित विद्यार्थियों को पढ़ाया जाएगा। मिशन बुनियाद स्कीम के तहत चुने हुए स्टूडेंट्स को हफ्ते में तीन दिन अपने दिए हुए सेटेलाइट सेंटर में आना होगा।
Mission Buniyaad Haryana Scheme
सेटेलाइट सेंटर में रेवाड़ी स्थित स्टूडियो से अध्यापक उन बच्चों को टेक्नोलॉजी के माध्यम से पढ़ाएंगे और साथ मे हफ्ते के अन्य तीन दिन उन बच्चों को मोबाइल टेबलेट जो उन्हें हरियाणा सरकार द्वारा मुहैया कराया जायेगा। उससे भी शिक्षा हासिल कर सकेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण भारत में छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा पहले सुपर 100 और अब आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में मिशन बुनियाद जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मिशन बुनियाद में लेवल प्रथम (Mission Buniyaad Haryana Level One) में 50000 से अधिक विद्यार्थी सम्मलित हुए थे। तो वहीं द्वितीय लेवल की परीक्षा में 20000 से अधिक विधार्थी शामिल हुए।
मिशन बुनियाद चयन प्रक्रिया
परीक्षण करने और सर्वश्रेष्ठ का चयन करने के लिए, मिशन बुनियाद के तहत प्रवेश परीक्षाओं के तीन स्तर स्थापित किए जाते हैं।