मिस इंडिया यूनिवर्स परी पासवान का राज कुंद्रा की प्रोडक्शन कंपनी पर आरोप; कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पोर्न वीडियो बनाया
MISS INDIA UNIVERSE परी पासवान ने मुंबई के राज कुंद्रा के प्रोडक्शन हाउस पर नशीला पदार्थ पिलाकर पोर्न वीडियो बनाने का आरोप लगाया है.;
राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस (Raj Kundra Pornography Case) का मामला अभी चल ही रहा था कि मिस इंडिया यूनिवर्स (MISS INDIA UNIVERSE) रह चुकी परी पासवान (PARI PASWAN) ने शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा की प्रोडक्शन कंपनी (Raj Kundra's production company) पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने पोर्न वीडियो (PORN VIDEO) बनाने का आरोप राज कुंद्रा के मुंबई स्थित प्रोडक्शन हाउस पर लगाया है. परी के अनुसार उन्हें कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर पिलाया गया और उनका पोर्न वीडियो बनाया गया है.
परी पासवान झारखण्ड (JHARKHAND) के धनबाद (DHANBAD) की रहने वाली है. उनके इस आरोप की जांच करने झारखण्ड पुलिस मुंबई पहुंची हुई थी. परी के अनुसार मामला तब का है जब वे बतौर मॉडल मुंबई में काम की तलाश पर गई हुई थी.
नशा पिलाकर पोर्न वीडियो बनाया
उन्होंने बताया कि काम की तलाश में वे राज कुंद्रा के प्रोडक्शन कंपनी पर गईं जहां उन्हें कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया गया और उनका पोर्न वीडियो (PARI PASWAN PORN VIDEO CASE) बनाया गया है. जब परी को इस मामले की जानकारी हुई तब उन्होंने पुलिस में कंप्लेंट की थी.
इधर, दूसरी तरफ परी खुद भी गंभीर आरोपों में घिरी हुई हैं. पारी के ससुराल वालों ने उन पर पोर्न इंडस्ट्री (PORN INDUSTRY) में काम करने का आरोप लगाया है.
ससुराल वालों पर दहेज़ प्रताड़ना का केस
दरअसल, परी पासवान और उनके ससुराल वालों के बीच विवाद चल रहा है. परी ने अपने ससुराल वालों पर दहेज़ प्रताड़ना का केस लगा रखा है. शिकायत पर धनबाद के कतरास थाना की पुलिस ने कांड संख्या 205/21 में उनके पति नीरज पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
PORN INDUSTRY में काम करती थी परी पासवान
मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब परी पासवान ने 2019 में जीता था, उसी समय नीरज से उनकी शादी हुई थी. नीरज के जेल जाने के बाद उनके भाई और मां ने परी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि परी पोर्न इंडस्ट्री में काम करती थी. उसकी एक 12 साल की बेटी भी है और वो पहले ही दो युवकों से शादी कर उन्हें केस में फंसा चुकी है.
जेल में हैं राज कुंद्रा
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा इन दिनों जेल की हवा खा रहें हैं. कुंद्रा पर पोर्नोग्राफी वीडियो बनाने के आरोप लगे हैं. साथ ही कई अभिनेत्रियों और मॉडलों ने कुंद्रा पर संगीन आरोप लगाए हैं.
टूट सकती है शिल्पा - राज की शादी
राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी केस में फंसने के बाद उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी को काफी बदनामी का सामना करना पड़ रहा है. मीडिया की मानें तो इसका असर डायरेक्ट शिल्पा शेट्टी के प्रोफेशनल और बॉलीवुड करियर पर पड़ा है. जिसके चलते शिल्पा शेट्टी राज कुंद्रा से अलग हो सकती हैं. इस बात का इशारा शिल्पा शेट्टी के एक मित्र ने भी किया है.