LPG Gas Cylinder: यदि आप भी ऐसे करते है एलपीजी गैस सिलेंडर बुक तो केवल पड़ेगा सिर्फ 587 रुपये में
LPG Gas Cylinder: यदि आप भी ऐसे करते है एलपीजी गैस सिलेंडर बुक तो केवल पड़ेगा सिर्फ 587 रुपये में! If you also do this LPG gas cylinder book then only it will cost only 587 rupees
LPG Gas Cylinder Price: एलपीजी गैस सिलेंडर का इस्तेमाल अब देश में तेजी से हो रहा है. गाँव से लेकर शहर तक LPG Cylinder का उपयोग किया जा रहा है. इन दिनों LPG Cylinder की कीमत (LPG Gas Cylinder Price) की बात करे तो लगभग इसकी कीमत 1000 रूपए पहुंच चुकी है. आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे है जिसमे आपको घरेलू सिलेंडर मात्र 587 रूपये में मिल जायेगा. साथ ही सब्सिडी (LPG Gas Cylinder Subsidy) का भी लाभ मिलेगा. चलिए जानते है कैसे?
LPG Cylinder Price Hike
घरेलू उपयोग में यूज की जाने वाले LPG Cylinder लेने वालो के लिए ये शानदार खबर है. बता दे कुछ समय पहले सरकार ने गैस सिलेंडर पर LPG Gas Cylinder Subsidy देना बंद कर दिया था. लेकिन एक बार फिर इस योजना को शुरू कर दिया गया है. देने की सुविधा फिर से शुरू कर दी है। क्या है LPG Gas Cylinder Price से जुडी पूरी जानकारी जानिये आगे दी गयी सूचनाओं को पढ़कर –
LPG Gas Cylinder Price
LPG Gas Cylinder का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को बता दे की हाल ही में एक खबर आ रही है की OMC द्वारा गैस डीलर्स को 303 रूपये तक की सब्सिडी प्रदान की जा रही है. बता दें की उनके अनुसार घरेलू गैस सिलेंडर पर 303 रुपये की सब्सिडी से अब सिलेंडर 587 रुपये में मिलेगा, हालांकि वर्तमान समय में एक सिलेंडर की कीमत 900 रूपये है. ऐसी स्थिति में अगर आप भी गैस सब्सिडी प्राप्त करना चाहते है तो आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना अनिवार्य होगा. आधार लिंक कराने वाले लोगो के खाते में ही सरकार सब्सिडी का पैसा भेजगी. जिनका आधार लिंक नहीं होगा उन्हें सब्सिडी का पैसा नहीं मिलेगा. खाते में सब्सिडी का पैसा आने पर इसकी सूचना आपको लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी.