LIC Scheme: एलआईसी की इस स्कीम में निवेश करने में मिल रहा 2800000 रुपए

Jeevan Pragati Policy Plan लेकर आप 2800000 रूपए पा सकते है.

Update: 2022-04-11 11:54 GMT

LIC Scheme: 2800000 rupees are available for investing in this scheme of LIC 

LIC Scheme: नई दिल्ली : LIC देश की सबसे मानी जानी इंश्योरेंश कंपनी है. LIC में निवेश करने के पहले आप बिलकुल भी इस कंपनी पर भरोसा कर सकते है. इसमें निवेश करने पर आपका पैसा 100 % वापस आएगा. आज हम आपको ऐसी ही एक स्कीम के बारे में बताने जा रहे है जिसमे निवेश करने पर आपको 28 लाख रूपए मिलेगा. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC Of India) की जिस स्कीम के बारे में हम बात कर रहे है वो है जीवन प्रगति पॉलिसी (Jeevan Pragati Policy).

एकमुश्त 28 लाख रुपए (Lump sum Rs 28 lakh) पाने के लिए आपको 200 रुपए की बचत डेली करनी होगी. इसके बाद पॅालिसी मैच्योर होने पर आपको 28 लाख रुपए LIC की ओर से आपके खाते में क्रेडिट कर दिए जाएंगे. 

जीवन प्र‍गति पॉलिसी (LIC
 Jeevan Pragati Policy

LIC के जीवन प्रगति प्लान (Jeevan Pragati Policy Plan) की बात करे तो इस प्लान में नियमित प्रीमियम देने पर आपको डेथ बेनिफिट देता है, जो हर 5 साल में बढ़ता जाता है. इसपर आपको ज्‍यादा मुनाफा सुरक्षा के साथ दिया जाता है. पॉलिसी लेने के 5 साल तक पॉलिसी होल्डर की डेथ होने पर( Basic Sum Assured) (मूल बीमित रकम) की 100% पेमेंट दी जाती है. अगर आप (LIC Accident Insurance) और (LIC Disability Riders) लेना चाहते हैं तो आपको कुछ अतिरिक्‍त शुल्‍क का भुगतान करना होगा.

करना होगा इतना भुगतान 

पॉलिसी होल्‍डर की डेथ पर 6 से 10 साल के लिए 125% भुगतान करना होगा। इसके अलावा 11 से 15 साल के बीच 150% तक पेमेंट करनी होगी. 16 से 20 साल के बीच 200% तक पेमेंट करनी होगी. इसके बाद पॅालिसी मैच्योर हो जाएगी. जिसके बाद आपको 28 लाख रुपए दे दिया जाएगा.


Tags:    

Similar News