Karanja Tree Benefits in Hindi: हीरे और सोना से ज्यादा कीमती है ये पौधा, अगर दिख जाएं तो उठा लाए अपने घर, फायदे जान रह जाएंगे दंग
Karanja Plant In Hindi: खुजली, घाव जैसी 9 बीमारियों से निजात दिलाए करंज.
Karanja Tree Benefits and Uses in Hindi: आयुर्वेद औषधियां अमृत के समान होते हैं। आज भी अगर रोगों की सही पहचान कर सही आयुर्वेदिक दवा का सही डोज दिया जाए तो चमत्कार देखने को मिलता है। आयुर्वेद की औषधियों में आज भी वह शक्ति है कि मृतप्राय व्यक्ति को भी खड़ा कर दे। आयुर्वेद औषधियों की चर्चा के दौरान आज एक ऐसे आयुर्वेदिक पौधे के संबंध में जानकारी लेंगे जिसे हीरे से भी कीमती पौधा कहा गया है।
कौन सा है वह कीमती पौधा (What Is That Precious Plant)
इस पौधे के संबंध में हम कह रहे हैं कि यह हीरे से भी अधिक कीमती है इस पौधे का नाम लता करंज है। गावो में पाया जाने वाला यह लता करंज बहुत ही उपयोगी पौधा है। किस पौधे के संबंध में कहा गया है कि यह आपको जहां कहीं भी दिखे पौधे को संरक्षित कर ले। बीज मिल जाए तो इसे तोड़ कर अवश्य घर में रखें।
कई रोगों में है लाभदायक (What is karanja in Hindi?)
लता करंज कई रोगों में लाभदायक है। इससे मलेरिया बुखार, बवासीर, शुगर तथा अन्य कई तरह की बीमारियों को दूर किया जा सकता है। लेकिन इसका उपयोग करने से पहले चिकित्सक की सलाह लेकर मात्रा निर्धारित कर लेनी चाहिए।
लता करंज की पहचान (Identity of Lata Karanj In Hindi)
लता करंज आयुर्वेदिक औषधि है। इसके पूरे पेड़, पत्ती फल हर जगह छोटे-छोटे कांटे पाए जाते हैं। कई बार लोग इसका उपयोग बॉडी लगाने में भी करते हैं। लता करंज में औषधि गुण होने से यह हीरे से भी अधिक कीमती बताया गया है। इसकी मार्ग दिनों दिनों बाजार में बढ़ती जा रही है।
बुखार हो जाता है दूर (Fever disappears from Karanja Tree)
किसी को मलेरिया बुखार है या फिर से काफी दिनों से बुखार ने परेशान कर रखा है तो इसकी पत्तियों का काढ़ा बनाकर उपयोग करने से हर तरह की बुखार में आराम मिलता है।
इन रोगों में है लाभप्रद, आइए जाने (Karanja Tree Benefits and Uses in Hindi)
-करंज गठिया दर्द में कारगर है। करंज के तेल का उपयोग गठिया दर्द में किया जाए तो बहुत आराम मिलता है।
-अगर सिर के बाल गायब हो गए हैं। गंजापन है तो करंज के बीज का तेल सिर में लगाने से वापस बाल उगने लगते हैं। (Karanja Oil Benefits in Baldness Problem in Hindi)
-करंज के बीज का उपयोग अगर काले के रूप में किया जाए तो यह इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करता है।
-अगर बार बार पेशाब आने की समस्या है तो करंज के पंचांग का उपयोग करना चाहिए। इससे लाभ मिलता है।
-करंज का पानी पीने से पाचन तंत्र मजबूत होता है।
-बवासीर से छुटकारा पाने के लिए करंट के मुलायम पत्तों को पीसकर बवासीर के मस्सों में लगाने से लाभ मिलता है।