Justice DY Chandrachud: जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ देश के 50वें CJI होंगे, पिता यशवंत विष्णु चंद्रचूड़ देश के 16वें CJI थे
Justice DY Chandrachud: जस्टिस चंद्रचूड़ को अगला चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया बनाने के लिए CJI यूयू ललित (UU Lalit) ने सरकार से शिफारिश की है;
Next CJI Name: जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (Justice DY Chandrachud) अगले और 50वें चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया होंगे। CJI यूयू ललित (CJI UU Lalit) ने उनके नाम की शिफारिश केंद्र सरकार से कर दी है. खास बात ये है कि जस्टिस चंद्रचूड़ के पिता भी यशवंत विष्णु चंद्रचूड़ देश के 16वें CJI थे. भारत में यह पहला मौका है जब पिता के बाद बेटा भी चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया बनेगा। डीवाई चंद्रचूड़ का पूरा नाम (Full name of DY Chandrachud) धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ (Dhananjaya Yashwant Chandrachud) है
वर्तमान CJI उमेश उदय ललित यानी UU Lalit ने कानून मंत्री किरण रिजिजू (Law Minister Kiren Rijiju) से जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को अगला चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया बनाने की शिफारिश की है. गौरतलब है कि यूयू ललित का कार्यकाल 8 नवंबर के दिन समाप्त होने वाला है. ऐसे में केंद्र सरकार ने उनसे अगले CJI की शिफारिश करने के लिए कहा था.
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ होंगे अगले चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया
Justice DY Chandrachud to be the next Chief Justice of India: मंगलवार को CJI ललित ने सुप्रीम कोर्ट के जजों की मौजूदगी में जस्टिस चंद्रचूड़ को अपने पत्र की एक कॉपी दी. सुप्रीम कोर्ट में यह परंपरा रही है कि वर्तमान CJI ही भावी CJI के नाम की शिफारिश करते हैं.
जस्टिस चंद्रचूड़ के पिता भी CJI थे
भारत में ऐसा पहली बार हुआ है कि CJI पिता के बाद उनका बेटा भी सीजेआई बना हो. जस्टिस चंद्रचूड़ देश के 50वें CJI 9 नवंबर के दिन बन जाएंगे। उनके पिता यशवंत विष्णु चंद्रचूड़ (Yashwant Vishnu Chandrachud) देश के 16वें CJI थे. उनका कार्यकाल 22 फरवरी 1978 से 11 जुलाई 1985 मतलब 7 साल तक रहा था. पिता के रिटायर होने के 37 साल बाद बेटा अब उन्ही की कुर्सी पर बैठेगा। हालांकि जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का कार्यकाल 9 नवंबर 2022 से 10 नवंबर 2024 तक यानी दो साल का रहेगा।
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का जीवन परिचय
Biography of Justice DY Chandrachud: जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने अपने करियर की शुरआत बॉम्बे हाईकोर्ट से बतौर वकील के रूप में की थी. 1998 में वह एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ़ इंडिया नियुक्त किए गए थे. 29 मार्च 2000 के दिन उन्हें बॉम्बे HC में ADJ नियुक्त किया गया था, 31 अक्टूबर 2013 में वह इलाहबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस बने थे और 13 मई 2016 से वह सुप्रीम कोर्ट में जज हैं. 9 नवंबर 2022 के दिन जस्टिस चंद्रचूड़ देश के 50वें CJI के रूप में शपथ लेंगे।
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के फैसले
Justice DY Chandrachud's judgment In Hindi:
- नोएडा में Twin Tower गिराने का फैसला
- अडल्ट्री लॉ पर फैसले
- हादिया केस
- निजता का मामला, मौलिक अधिकार
- अविवाहिता को गर्भपात का अधिकार