Jay Shah Indian Flag Controversy: क्या जय शाह ने IND Vs PAK मैच में तिरंगे का अपमान किया? सच्चाई जान लो
Jay Shah Insulting Indian Flag Video: जय शाह का तिरंगे का अपमान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, लोग कह रहे हैं कि राष्ट्रवादी गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बेटे को तिरंगा हाथ में लेने से तकलीफ हो रही है
Jay Shah Refused To Hold Indian Flag Video: रविवार 28 अगस्त की शाम India Vs Pakistan का मैच चल रहा था, इंडिया 5 विकेट से जीत गई और लोग हाथ में तिरंगा लहराते हुए जीत का जश्न मानाने लगे. लेकिन BCCI के सेक्रेटरी जय शाह (Jay Shah) ने तिरंगा फहराने से हाथ पीछे खींच लिए और यहीं से भसड़ शुरू हो गई. देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बेटे, BCCI के सेक्रेटरी और ICC के कमिटी मेंबर जय शाह ने इंडिया की जीत पर भारत के झंडे को फहराने से मना कर दिया इसी बात को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया.
जय शाह का तिरंगा वाला वीडियो
Jay Shah Refusing Tricolor Video: जय शाह ने IND Vs PAK मैच में भारत की जीत पर तिरंगे को हाथ में लेने से मना कर दिया, इस घटना को मैच देखने वाले हर एक व्यक्ति ने देखा और हैरान रह गया. लोग कहने लगे ''पिता बड़े राष्ट्रवादी बनते हैं और बेटा तो हाथ में तिरंगा तक नहीं थाम रहा है? तो किसी ने कहा ये ''देखो गृहमंत्री के राजकुमार को इन्हे तिरंगा हाथ में लेने से दिक्कत है''.
जय शाह तिरंगा विवाद
Jay Shah Tiranga Controversy: जब टीम इंडिया जीत गई तो जय शाह सहित गग्राउंड में बैठे सभी लोग अपनी सीट से उठकर तालियां बजाने लगे, जिनके पास झंडा था वह उसे फहरा रहे थे. इसी दौरान एक शख्स हाथ में तिरंगा लिए जय शाह के करीब जाता है और उनकी तरफ तिरंगा बढ़ाता है, दोनों के बीच कुछ खुसफुस होती है और वह व्यक्ति बाद में जीत की ख़ुशी मानाने में मगन हो जाता है.
इसी सीन को लेकर बवाल मचा है, तिरंगा का अपमान करने वाले लोगों का दावा है कि जय शाह ने हाथ में तिरंगा लेने से मना किया लेकिन इस घटना के दो पहलू हैं
पहला पहलु- हो सकता है जय शाह से बात करने वाला शख्स सिर्फ उनसे बात करने के लिए गया हो और तिरंगा थामने के लिए ऑफर ही ना किया हो
दूसरा पहलू- हो सकता है कि जय शाह को अपने पद की गरिमा और रेगुलेशन मालूम हो और उन्होंने तिरंगा होल्ड करने से जानबूझ कर मना किया हो
देखो दोस्त ऐसा ना तो किसी कानून की किताब में और ना ही भारतीय संविधान में लिखा है कि कोई तिरंगा थामने को दे तो उसे थाम ही लो, और ना ही ये लिखा है कि तिरंगा ना थामना भारतीय झंडे का अपमान है. जो लोग जय शाह पर तिरंगे का अपमान करने का दावा कर रहे हैं उन्होंने खुद से नया नियम बना दिया है.
जय शाह ने तिरंगे को ना थामकर ठीक किया
जय शाह ने तिरंगे को ना थामकर कोई नियम नहीं तोडा लेकिन अगर वो झंडे तो पकड़ लेते तो जरूर नया बवाल कटने लगता। ऐसा क्यों? आओ सब बताते हैं
पहली बात- जय शाह सिर्फ BCCI के प्रमुख नहीं हैं वह ICC और ACC के मेंबर है
दूसरी बात- ICC के मेंबर होने के नाते उन्हें नियमों का पालन करना होता है. ICC के कोड ऑफ़ एथिक्स के क्लोज नंबर 2.2 लॉयल्टी के अधीन वाले नियम 2.2.2.2 में लिखा है कि
''ICC के डायरेक्टर, कमिटी के सदस्य क्रिकेट टीम ग्रुप या स्टाफ मेंबर किसी भी नेशनल क्रिकेट फेडरेशन या फिर किसी भी नेशनल और किसी प्रकार की पोलिटिकल संगठन को प्रमोट नहीं कर सकता। ऐसे करना क्रिकेट हित और उसकी ड्यूटी के खिलाफ माना जाएगा''
अगर जय शाह तिरंगा हाथ में ले लेते तो ICC को इससे निश्चितरूप से तकलीफ होती। किसी टीम के अच्छे प्रदर्शन पर चीयर करना अलग बात है और टीम वाले देश का झंडा उठाकर फहरा देना बिलकुल अलग बात है.
जो लोग ICC के नियम कायदे नहीं जानते वो अब जय शाह को उनके तिरंगे वाले वीडियो के लिए ट्रोल कर रहे हैं. इस मामले में बात नहीं रखी है जय शाह ने अबतक कोई
ये भी देख लो
ये फोटो जय शाह के ट्विटर अकाउंट में लगी है.