Indian Railway: त्योहार पर घर जा रहे है तो आपके लिए जरूरी है ये खबर
त्योहारों का सीजन शुरू हो चूका है. लोग अपने घर जाने के लिए टिकट कटा रहे है. कुछ को तो कन्फर्म टिकट मिल जाता है.
Indian Railways-IRCTC News: त्योहारों का सीजन शुरू हो चूका है. लोग अपने घर जाने के लिए टिकट कटा रहे है. कुछ को तो कन्फर्म टिकट मिल जाता है. सीट न मिलने की वजह से कई बार लोग टिकट खरीदने के लिए दलालो को पैसा देने को तैयार हो जाते है. दलाल को पैसा देने के बावजूद कभी-कभी टिकट नहीं मिल पाता है.
त्योहारों के सीजन में अगर आप भी घर जाने को सोच रहे है खबर आपक लिए ही है. बता दे की कई बार आपको टिकट नहीं मिलती है. ऐसी स्थिति में आप तत्काल टिकट बुक कर सकते है. लेकिन यात्रियों की तरफ से कई बार शिकायत मिलती है की वो तत्काल टिकट नहीं बुक कर पा रहा है. ऐसे में आज हम आपको बताते है की कैसे आप खुद तत्काल टिकट काट सकते है.
ये है जरूरी बातें
रेलवे ने ट्विट्टर में कमेंट करके बताया की ट्रेन के जाने से एक दिन पहले, दिन के 10:00 बजे से एसी क्लास के लिए और 11:00 बजे से नॉन एसी क्लास के तत्काल टिकट की बुकिंग शुरी होती है. यदि आप टिकट खरीदना चाहते है तो आप इस समय तत्काल टिकट को खरीद सकते हैं.
रेलवे ने आगे बताया की आपके पास यदि आईडी हो तो आप IRCTC के गाइडलाइंस का पालन करते हुए टिकट को बुक किया जा सकता है.
ये है टिकट बनाने का तरीका
IRCTC वेबसाइट पर 5 से 10 मिनट पहले login करें.
कहां से कहां तक जाना हैं उसको भरें.
बुकिंग करने की तारीख चुने.
सबमिट पर क्लिक करें.
ट्रेनों की लिस्ट आपके सामने होगी.
तत्काल कोटा पर टिक करें.
ट्रेन चुने.
क्लास चुने जैसे कि - EC/ 2AC/ 3AC/ CC/ SL/ 2S
Book now पर क्लिक करें.
यात्रियों के नाम और अन्य विवरण ध्यानपूर्वक भरें.
कैप्चा प्रविष्ट करें.
उसके बाद बैंक चुन कर पेमेंट कर दें.
आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, और वॉलेट के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं.