दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बना भारत, ब्रिटेन इंडिया से पीछे हो गया
भारत की अर्थव्यवस्था की रैंक: Indian Economy दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है
Indian Economy Rank In The World: भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है. (India has become the 5th largest economy country in the world) जहां आज से 10 साल पहले पूरी दुनिया में इकोनॉमी में मामले में इंडिया 11 वें स्थान पर हुआ करता था, वही भारत आज इकोनॉमी के मामले में ब्रिटेन (Britain) से आगे निकल गया है.
ब्रिटेन यानी United Kingdom को पीछे छोड़ते हुए भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है. साल 2021 के आखिरी तीन महीनों में भारत ने UK को पछाड़ा है. अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के जारी आंकड़ों के अनुसार GDP से जुडी भारतीय अर्थव्यवस्था अमेरिकी डॉलर पर आधारित है. बता दें कि GDP के मामले में भारत ने इस साल की पहली तिमाही में अपनी बढ़त कायम रखी है.
अर्थव्यवस्था में भारत ब्रिटेन से आगे कैसे निकल गया
How India overtook Britain in economy: ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को बीते 300 सालों में सबसे बड़ा झटका लगा है. बैंक ऑफ़ इंग्लैंड के अनुसार UK की इकोनॉमी में गिरावट का यह सिलसिला 2024 तक जारी रहने वाला है. UK की GDP दूसरी तिमाही में कैश के मामले में सिर्फ 1% बढ़ी है. और मुद्रास्फीति में 0.1% की कमी आई है.
भारत की अर्थव्यवस्था कितनी हो गई
IMF का कहना है कि भारत इस साल सालाना आधार पर डॉलर के मामले में सिर्फ अमेरिका, चीन, जापान और जर्मनी से ही पीछे है. दूसरी ओर भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) मौजूदा वित्तय वर्ष में 7% से अधिक होने का अनुमान है. एक दशक पहले भारत इकोनॉमी के मामले में 11 वें स्थान में था और UK 10 सालों से 5वें स्थान में ही टिका था. लेकिन UK अब भारत से पीछे हो गया है.
एशिया का सबसे मजबूत देश बन जाएगा भारत
SBI की रिपोर्ट में भारत को मंदी के खरते से महफूज बताया गया है. भारत अब मंदी के मामले में दुनिया के कई देशों से आगे निकलने वाला है. दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश चीन से भी तेज़ रफ़्तार में भारत तरक्की कर रहा है. मोर्गन स्टेनली की रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2022-23 में भारत एशिया की सबसे मजबूत अर्तव्यवस्था के तौर पर उभरेगा