IAS couple Wedding: देश की सबसे खूबसूरत आईएएस Renu Raj ने की शादी, देखे तस्वीर

IAS couple Wedding: देश की सबसे खूबसूरत आईएएस Renu Raj ने की शादी, देखे तस्वीर! Renu Raj, the country's most beautiful IAS, got married, see the picture;

Update: 2022-04-29 11:55 GMT

दो आईएएस (आईएएस) शादी के बंधन में बंध गये। वह भी सादे समारोह में सीमित मेहमानों के बीच पूरे रीति रिवाज के साथ शादी की। शादी में ज्यादा मेहमानों के नही बुलाया गया था। 2012 में IAS बने श्रीराम वेंकटरमन (Sriram Venkataraman) ने 2014 में आईएएस बनी रेणु राज (IAS Renu S Raj) से शादी की है। इस समय अईएएस श्रीराम वेंकटरमन (Renu S Raj Sriram Venkataraman Wedding) संयुक्त सचिव और केरल राज्य चिकित्सा सेवा निगम के एमडी हैं वहीं रेणु एस राज अलाप्पुझा जिला कलेक्टर हैं।


सस्पेंड हो चुके हैं वेंकटरमन तो रेणु की है दूसरी शादी

शदी की इस चर्चा के बीच यह भी ध्यान आ रहा है कि श्रीराम वेंकटरमन (IAS Sriram Venkataraman) कुछ समय के लिए सस्पेंड भी हो चुके हैं। इन पर तेज वाहन चलाने का आरोप था। इसी वहज से एक एक्सीडेंट में बाइक सवार एक पत्रकार को टक्कर मार दी थी। जिसके बाद उस पत्रकार की मौत हो गई थी। वार्ष 2019 में उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया था। बाद में बहाल कर दिया गया। इस समय वह जमानत पर बाहर हैं।


वहीं बताया जाता है कि रेणु एस राज ने वेंकटरमन से यह दूसरी शादी की है। इसके पूर्व रेणु एक साथी डाक्टर से शादी कर चुकी है। वह तलाक दे चुकी है।

IAS Renu Raj Marriage

जानकारी के अनुसार वेंकटरमन कोच्चि के रहने वाले हैं। जबकि उनकी दुल्हन रेणु एस राज कोट्टायम जिले की रहने वाली हैं। बताया जाता है कि दोने ने पहले मेडिकल की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद वह सिविल सेवा को अपना कैरियर बनाने में जुट गये। दोनो ने आईएएस की परीक्षा सेकेड रैंक मे पास की थी।

Tags:    

Similar News