केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, सरकार देने जा रही है दोहरा तोहफा

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लि‍ए डबल खुशखबरी

Update: 2022-06-02 09:29 GMT

केंद्र सरकार कर्मचारियों के प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। खबरों के अनुसार कर्मचारियों के लिए केन्द्र के द्वारा अप्रेजल विंडों खोल दी गई है। यह 30 जून तक खुली रहेगी। जिसमें कर्मचारि‍यों को सेल्फ असेसमेंट भरकर रिपोर्टिंग ऑफिसर को भेजना है, कर्मचारियों की तरफ से भरे गए सेल्‍फ असेसमेंट पर अध‍किरी की तरफ से दी जाने वाली रेटिंग पर ही प्रमोशन का फैसला होगा।

इन कर्मचारियों के लिए खुली विंडों

खबरों के अनुसार अप्रूवल अप्रेजल विंडो ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी के कर्मचारियों के लिए खुल रही है। साथ ही परफॉर्मेंस असेसमेंट रिपोर्ट मॉड्यूल तैयार हो गया है। जल्‍द ही ऑनलाइन वि‍डो भी शुरू हो जाएगी। इसके बाद फाइनल असेसमेंट भेजा जाएगा।

जाने कब होगी प्रोसेस पूरी

जानकारी के अनुसार केन्द्रीय कर्मचारियों को ऑनलाइन फॉर्म भेज दिए गए है। 30 जून तक जहां फार्म रिपोटिंग ऑफिसर के पास भेजनी होगी वही पूरी प्रक्रिया होने में 30 जूलाई तक का समय लग सकता है। दरअसल पिछले दो वर्षो से परफॉर्मेंस रिव्यू में देरी हो रही है, जबकि गत वर्षो के मुकाबले इस बार इसके समय से होने की उम्‍मीद है।

बढ़ेगी वेतन

कर्मचारियों के प्रामोशन अप्रेजल के साथ ही उन्हे दूसरा लाभ भी मिलने जा रहा है। इस प्रक्रिया के बाद लगभग 4 प्रतिशत वेतन में बढ़ोत्तरी हो जाएगी। ज्ञात हो कि केंद्रीय कर्मचारियों हर साल दो बार जनवरी और जुलाई में महंगाई भत्‍ता बढ़ाया जाता है. जनवरी के महंगाई भत्‍ते का ऐलान मार्च में हो चुका है. जुलाई में महंगाई भत्ते की दूसरी किस्त का ऐलान हो सकता है। ज्ञात हो कि इससे पहले मंहगाई भत्ता 3 प्रतिशत बढ़ाया गया था। वही जुलाई में फिर भत्ता बढ़ता है तो 38 प्रतिशत तक भत्ता पहुच जाएगा।

Tags:    

Similar News