DVET Maharashtra ITI 1st Merit List 2023 जारी, इस DIRECT LINK से चेक करें ONLINE
DVET Maharashtra ITI 1st Merit List 2023: महाराष्ट्र के लाखो युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। ITI 1st Merit List 2023 ऑफिसियल वेबसाइट (https://admission.dvet.gov.in/) पर जारी कर दिया गया है।;
DVET Maharashtra ITI 1st Merit List 2023: महाराष्ट्र के लाखो युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। महाराष्ट्र में आईटीआई में एडमिशन लेने की इक्छा रखने वाले उम्मीदवार के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। महाराष्ट्र राज्य व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशालय (DVET) द्वारा ITI की पहली मेरिट सूची 2023 (DVET Maharashtra ITI 1st Merit List 2023) जारी कर दिया गया है। अब उम्मीदवार इसे ऑनलाइन देख
ITI Merit List 2023 Maharashtra Check Online
महाराष्ट्र राज्य व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशालय (DVET) द्वारा आईटीआई की 5 मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। उम्मदीवारों को इन पांच मेरिट लिस्ट में से 4 मेरिट लिस्ट को ऑनलाइन चेक करना होगा। बता दें फिर अंतिम पांचवीं मेरिट सूची (जिसे काउंसलिंग राउंड कहा जाता है) लाइन पद्धति की मेरिट सूची है। महाराष्ट्र राज्य व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशालय (DVET) द्वारा जारी किये जानें वाली Maharashtra ITI Merit List की तिथियां जान लें:
1) पहली मेरिट सूची देखी गई - 20 जुलाई 2023 जारी की गई है।
2) दूसरी दूसरी मेरिट सूची - 31 जुलाई 2023 जारी की जाएगी
3) तीसरी तीसरी मेरिट सूची - 9 अगस्त 2023 जारी के जाएगी
4) चौथी चौथी मेरिट सूची - 20 अगस्त 2023 जारी की जाएगी
Check DVET Maharashtra ITI Merit List 2023 Online
- सबसे पहले DVET की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ
- DVET की ऑफिसियल वेबसाइट https://admission.dvet.gov.in/
- अब वेबसाइट पर Candidate Login पर क्लिक करें
- अब नया टैब खुलेगा जिसमे मांगी गई इंफोमशन भर दें
- अब आपके सामने मेरिट लिस्ट का विवरण सामने आएगा
- जिसे डाउनलोड कर लें या भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें