27 लाख छात्रों के लिए बड़ी खबर, CUET Result 2023 को लेकर LATEST UPDATE

CUET Result Date 2023 Kab Aayega: एनटीए अगले हफ्ते तक परिणाम घोषित कर देगी।

Update: 2023-06-25 08:48 GMT

CUET Result Date 2023 Kab Aayega: केंद्रीय विश्वविद्यालयों सहित 250से अधिक विश्वविद्यालयों के स्नातक कोर्सों में दाखिले के लिए करीब महीनेभर से चल रहा कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) शुक्रवार को संपन्न हो गया। माना जा रहा है कि एनटीए अगले हफ्ते तक परिणाम घोषित कर देगी।

CUET Result 2023 Date and time| CUET Result Date 2023 Kab Aayega

छात्रों की संख्या के लिहाज से इस परीक्षा ने नीट-यूजी का रिकार्ड तोड़ दिया है। नीट-यूजी में जहां इस बार 20 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया वहीं एनटीए के मुताबिक इस परीक्षा में 27 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। एनटीए के मुताबिक छात्रों की संख्या में यह बढ़ोतरी सीयूईटी-यूजी में पिछले साल के मुकाबले डेढ़ सौ से अधिक विश्वविद्यालय का भी जुड़ना है।

CUET Result 2023

पिछले साल इस परीक्षा से करीब सौ विश्वविद्यालय ही शामिल थे। वैसे तो सीयूईटी-यूजी को पहले पांच जून तक खत्म कर 20 जून तक परिणाम घोषित करने की योजना थी, लेकिन जिस तरह से परीक्षा लंबी खिंची उससे रिजल्ट में अब और देरी नहीं होगी। पिछली तारीखों में हुई परीक्षाओं का ज्यादातर परिणाम तैयार है।

अंतिम चरण यानी 22 व 23 जून को हुई परीक्षाओं के परिणाम तैयार होते ही इसे जारी कर दिया जाएगा। इससे पहले उत्तर कुंजी भी जारी की जाएगी। सीयूईटी-यूजी में इस बार ढाई सौ से अधिक जो विश्वविद्यालय शामिल हुए हैं, उनमें करीब 44 केंद्रीय विश्वविद्यालय, 44 राज्य विश्वविद्यालय, 32 डीम्ड विश्वविद्यालय और 134 निजी विश्वविद्यालय शामिल हैं।

Tags:    

Similar News