Corona Third Wave : देश के 6 राज्यों में बढ़ रहे कोरोना के केस, केंद्र सरकार ने भेजी हाईलेवल टीमें

नई दिल्ली : कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) की आशंका को देखते हुये केन्द्र से लेकर राज्य सरकार अलर्ट है। यही वजह है कि देश के 6 राज्यों में कोरोना के केस बढ़ने पर केंद्र सरकार ने इन राज्यों में हाईलेवल टीमें भेजी हैं। जिससे कोरोना को कंट्रोल किया जा सके।;

Update: 2021-07-03 11:39 GMT

नई दिल्ली : कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) की आशंका को देखते हुये केन्द्र से लेकर राज्य सरकार अलर्ट है। यही वजह है कि देश के 6 राज्यों में कोरोना के केस बढ़ने पर केंद्र सरकार ने इन राज्यों में हाईलेवल टीमें भेजी हैं। जिससे कोरोना को कंट्रोल किया जा सके।

इन राज्यों में बढ़ रहे केस

खबरो के मुताबिक केरल, अरुणांचल प्रदेश, त्रिपुरा, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मणिपुर कोरोना केस सामने आ रहे हैं। केंद्र द्वारा भेजी गई टीमें यहां कोरोना को कंट्रोल करने और कंटेनमेंट में मदद करेंगी। इन टीमों में एक-एक क्लीनिशियन और एक-एक पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट शामिल हैं।

केन्द्र की टीमो का इस पर रहेगा फोकस

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय हेल्थ टीमें देखेंगी कि इन राज्यों को क्या समस्या आ रही हैं। फिर राज्यों के साथ मिलकर कोरोना संक्रमण रोकने की कोशिशों को पुख्ता किया जाएगा। यह देखा जाएगा कि कोविड मैनेजमेंट कैसे किया जा रहा है। इस दौरान टेस्टिंग पर विशेष जोर दिया जाएगा।

अस्पतालों में बेड, एंबुलेंस, वेंटीलेटर और मेडिकल ऑक्सीजन जैसी सुविधाओं के साथ ही वैक्सीनेशन की प्रोग्रेस देखने के बाद न सिर्फ टीमें स्थिति पर नजर रखेंगी बल्कि राज्यों को सुझाव देंगी।

Similar News