CM Arvind Kejriwal ने Punjab में फ्री बिजली देने का किया वादा, पढ़िए पूरी खबर
चंडीगढ़ : 2022 में पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां अब सभी पार्टियों ने शुरू कर दी है. इस बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के CM Arvind Kejriwal ने पंजाब की सत्ता में शामिल होने के लिए हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया है. ;
चंडीगढ़ : 2022 में पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां अब सभी पार्टियों ने शुरू कर दी है. इस बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के CM Arvind Kejriwal ने पंजाब की सत्ता में शामिल होने के लिए हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रखी बात
दिल्ली की सत्ता में काबिज होने के बाद अब आम आदमी पार्टी सभी राज्यों में अपनी सत्ता फ़ैलाने की तैयारी कर रही है. इस बीच चंडीगढ़ में दिए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा की ये पंजाब के कैप्टन का वादा नहीं है. केजरीवाल का वादा है जो हर एक वादे में खरे उतरता है.
केजरीवाल ने कहा की अभी कैप्टन सरकार को 5 साल भी नहीं हुए है. और सभी घरो में हजार से ऊपर बिल आ रहा है. ऐसे में हम वादा करते है हमारी सरकार बनते ही बिजली के बिल आधे हो जायेंगे और किसी के कनेक्शन भी नहीं काटे जाएंगे.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा की जिन लोगों के कनेक्शन कट गए हैं, उन्हें फिर से जोड़ा जाएगा। उन्होंने राज्य के लोगों को 24 घंटे बिजली देने का वादा भी किया।