CJI NV Ramana: सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने की आखिरी वर्किंग, विदाई में कहा केस पेंडेंसी बड़ी चुनौती, यूयू ललित लेंगे उनकी जगह

CJI NV Ramana: सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना को रिटायरमेंट में दी गई विदाई।;

Update: 2022-08-26 09:26 GMT

Cji NV Ramana Retirement: सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice of Supreme Court) एनवी रमना (NV Ramana) ने शुक्रवार को अपने सेवाकाल की आखिरी वर्किंग की। तो वहीं अपने कार्यकाल के आखिरी दो दिनों में कई अहम मामलों की सुनवाई भी की है। श्री रमना को सेरेमोनियल बेंच में विदाई दी गई। इस दौरान अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा आपके रिटायरमेंट से हम एक बुद्धिजीवी और एक उत्कृष्ट न्यायाधीश खो रहे हैं। वहीं सीनियर एडवोकेट दुष्यंत दवे ने कहा- आप जनता के जज हैं।

इस विदाई कार्यक्रम में खास बात यह रही कि सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में यह पहला मौका था जब किसी सीजेआई की सेरेमोनियल बेंच की लाइव स्ट्रीमिंग हुई। जिसे सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर वेबकास्ट किया गया।

केस पेंडेंसी बड़ी चुनौती

सीजेआई श्री रमना ने विदाई भाषण में कहा कि पेंडेंसी का मुद्दा सबसे बड़ी चुनौती है और मैं मानता हूं कि लिस्टिंग एक ऐसा एरिया है जहां मैं ज्यादा ध्यान नहीं दे सका। इसके लिए मुझे खेद है। सिस्टम में सुधार करने का एकमात्र तरीका है आधुनिक तकनीकों और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को तैनात करना। लेकिन कॉमर्शियल ऑर्गनाइजेशन के उलट हम मार्केट से इन्हें नहीं खरीद सकते।

आखिरी दो दिन में इन मामलों की सुनवाई

कर्नाटक कोल माइनिंग, मुफ्त चुनावी घोषणाएं, गोरखपुर दंगा केस दिवालिया कानून, पेगासस, बिलकिस बानो, पीएमएलए, पीएम मोदी सिक्योरिटी ब्रीच।

यूयू ललित होंगे अगले सीजेआई

सीजेआई श्री रमना के रिटायरमेंट के बाद जस्टिस यूयू ललित (UU Lalit) देश के 49वें सीजेआई होंगे। जस्टिस ललित 27 अगस्त को सीजेआई के रूप में शपथ लेंगे। सुप्रीम कोर्ट के दूसरे सबसे सीनियर जज जस्टिस ललित कार्यकाल 74 दिनों को है और वे 8 नवंबर को रिटायर हो जाएंगे। जस्टिस ललित 'तीन तलाक' की प्रथा को अवैध ठहराने समेत कई ऐतिहासिक फैसलों का हिस्सा रहे हैं।

Tags:    

Similar News