केंद्र सरकार देगी 30 हजार करोड़ की सबसे बड़ी योजना, पढ़िए पूरी खबर
नई दिल्ली: मनरेगा के बाद अब केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन स्कीम की शुरुआत की है। इस नई योजना के जरिए सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था में पैसे डालने की सोच रही है। राज्यों को 2020-21 में 30 हजार करोड़ रुपए उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस स्कीम के तहत 14.8 ग्रामीण परिवारों के घर में पानी का कनेक्शन पहुंचाने की योजना है।
राज्यों के पास पहले से ही 6,429.92 करोड़ रुपए हैं और 2020-21 में बाकी के 22,695.50 करोड़ का भी आवंटन कर दिया गया है। इससे यह सुनिश्चित होगा कि राज्यों के पास 29,125.42 करोड़ रुपए उपलब्ध रहेंगे। मंत्रालय के अनुसार पहली किश्त पहले ही उन राज्यों को दी जा चुकी है, जिन्हें पैसों की जरूरत थी।
2020-21 के लिए आवंटित किए गए पैसों में से 11,500 रुपए बजट में आवंटित किए गए थे और 12 हजार करोड़ अतिरिक्त बजट के तौर पर आवंटित किए गए हैं। पीएम मोदी ने 15 अगस्त 2019 को घोषणा की थी कि इस मिशन से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बूस्ट मिलेगा और रोजगार के नए मौके भी पैदा होंगे।[signoff]