पाकिस्तान में ब्रह्मोस मिसाइल गिराने पर केंद्र सरकार ने वायुसेना के तीन अधिकारीयों को बर्खास्त कर दिया

भारत सरकार ने अपनी ही सेना के तीन अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की है, जिसके बाद देश की जनता केंद्र सरकार के एक्शन के खिलाफ हो गई है;

Update: 2022-08-23 14:15 GMT

BrahMos Missile Pakistan Case: 9 मार्च के दिन भारत की एक ब्रह्मोस मिसाइल गलती से पाकिस्तान में जा घुसी थी. ना तो मिसाइल में किसी प्रकार का विस्फोटक था और ना ही मिसाइल गिरने से पाकिस्तान में जान-माल की हानि हुई थी. मगर भारत सरकार ने इस मामले में अपने ही तीन भारतीय वायुसेना के अफसरों को पद से बर्खास्त कर दिया है।  बता दें कि केंद्र सरकार ने वायुसेना के तरफ से गलती से दागी गई मिसाइल के मामले में अफ़सोस भी जताया था. 

केंद्र सरकार ने अब 23 अगस्त को इस केस से जुड़े तीन अधिकारीयों को बर्खास्त कर दिया है. गौरतलब है कि भारत सरकार के इस कदम की भले ही अंतराष्ट्रीय स्तर में तारीफ हो रही हो लेकिन देश के नागरिकों को केंद्र सरकार की कार्रवाई सही नहीं लग रही है. 

गौरतलब है कि पाकिस्तान भारत का दुश्मन देश है, साल 1947 के बाद सैकड़ों बार पाकिस्तान की आर्मी ने सीज फायर का उल्लंघन किया, तो कभी आतंकी भेजकर हमारे सैनिकों का कत्लेआम किया। इस मामले में पाक सरकार ने कभी अपनी सेना के खिलाफ एक्शन नहीं लिया। लेकिन भारत सरकार ने पाकिस्तान में गलती से ब्रह्मोस मिसाइल छोड़ने वाले अधिकारीयों को बर्खास्त कर दिया। 

क्या मामला है 

9 मार्च 2022 की शाम 6:43 बजे भारत की तरफ से ब्रह्मोस मिसाइल जिसमे विस्फोटक नहीं थे उसे दागा गया था. जो पाकिस्तान के चन्नू इलाके म गिरी थी. सिर्फ तीन मिनट में भारत से 124 किलोमीटर दूर यह मिसाइल पाकिस्तानी सीमा में गिरी थी. 7 मिनट में मिसाइल ने 261 किमी की दूरी तय की थी. 

इस मामले में पाकिस्तान ने चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि हमने संयम दिखाया वरना हम भी जवाब में हमला कर सकते थे. वही इस घटना पर भारत ने अफ़सोस भी जताया था. सरकार ने जांच के आदेश दिए थे और अब जांच पूरी हो गई है. जिसके बाद तीन सैन्य अफसरों को बर्खास्त कर दिया गया है. 


Tags:    

Similar News