ओडिशा रेल हादसे का कारण पता चल गया! पीएम मोदी ने कहा- जिम्मेदारों को बक्शा नहीं जाएगा

ओडिशा रेल हादसे की वजह इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग बदलना है, रेल मंत्री ने खुद इसे ही हादसे की वजह माना है;

Update: 2023-06-04 07:08 GMT

ओडिशा ट्रेन हादसा क्यों हुआ: बीते शुक्रवार 2 जून की शाम ओडिशा के बालासोर में बड़ा रेल हादसा घटित हुआ. दो पैसेंजर और एक मालगाड़ी ट्रेन आपस में बुरी तरह टकराईं। ओडिशा रेल हादसे में 288 लोगों को जान चली गई जबकी 900 से ज़्यादा लोग घायल हुए. पीएम मोदी ने ओडिशा जाकर घायलों से मुलाकात करने के बाद कहा- जिम्मेदारों को बक्शा नहीं जाएगा। वहीं हदासे के दो दिन बाद जिम्मेदारों को चिन्हित भी कर लिया गया है. रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बालासोर रेल हादसे का कारण भी बता दिया है.  

ओडिशा रेल हादसे का कारण 

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बताया है कि बालासोर ट्रेन एक्सीडेंट का कारण इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम है. यह वही सिस्टम है जिसमे ट्रेन का ट्रैक तय किया जाता है. रेल मंत्री ने कहा- इस एक्सीडेंट का कारण कवच सिस्टम का ना होना नहीं है. पूरी गलती ट्रैक मिसमैनेजमेंट की है. उन्होंने दावा किया है कि बुधवार तक ट्रैक को क्लियर कर दिया जाएगा और रुट बहाल हो जाएगा 

दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा 

पीएम मोदी शनिवार को बालासोर गए थे. उन्होंने हादसे वाली जगह का मुआयना किया और घायलों से अस्पताल जाकर मुलाकात की, इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा- इस दुर्घटना के जो भी दोषी हैं उन्हें बक्शा नहीं जाएगा। हम इस घटना से सबक लेंगे और व्यवस्था में सुधार करेंगे। रेल मंत्री ने कहा है कि इस हादसे में जो लोग जिम्मेदार हैं उनका पता लगा लिया गया है. उनके खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई होगी। 

भारत के इतिहास में यह तीसरा सबसे बड़ा रेल हादसा है. जिसमे 288 लोगों की जान चली गई है. बालासोर रेल हादसे का पूरा मामला जानने के लिए

https://www.rewariyasat.com/national/india-biggest-train-accidents-750-people-died-in-bagmati-train-accident-and-305-in-firozabad-107466






Tags:    

Similar News