Air India में Mobile Blast: एयर इंडिया के प्लेन में एक पैसेंजर का मोबाइल ब्लास्ट हो गया! उदयपुर में एमरजेंसी लैंडिंग

राजस्थान के उदयपुर में एयर इंडिया के विमान की एमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी, प्लेन में बैठे यात्री का मोबाइल ब्लास्ट हो गया

Update: 2023-07-17 11:29 GMT

Mobile Blast in Air India: राजस्थान के उदयपुर एयरपोर्ट में एयर इंडिया के विमान की एमरजेंसी लैंडिंग (Emergency landing of Air India flight at Udaipur airport) करनी पड़ी. एयर इंडिया में बैठे एक यात्री का मोबाइल फोन ब्लास्ट हो गया (Mobile phone of a passenger sitting in Air India got blasted). जिसके बाद विमान में बैठे बाकी यात्री बुरी तरह डर गए. लोगों को पहले लगा कि यह धमाका प्लेन में हुआ है लेकिन कुछ ही देर में मालूम पड़ गया कि यह ब्लास्ट प्लेन में नहीं बल्कि विमान में बैठे एक यात्री के मोबाइल की बैटरी से हुआ है. 

एयर इंडिया में मोबाइल ब्लास्ट 

धामके से अन्य यात्री काफी डर गए,  सुरक्षा के मद्देनज़र पायलट ने उदयपर एयरपोर्ट ऑथरिटी से एमरजेंसी लैंडिंग के लिए सम्पर्क किया। जिसके बाद विमान को लैंड करा दिया गया. तकनिकी जांच के बाद विमान को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया 

Air India की फ्लाइट नंबर 407  उदयपुर से दिल्ली जा रही थी अचानक इमरजेंसी लैंडिंग की। उसके बाद 3 से 4 पैसेंजर फ्लाइट से बाहर निकले। बताया जा रहा है कि उन यात्रियों ने फ्लाइट में उड़ान भरने से मना कर दिया। जानकारी के अनुसार, मोबाइल में ब्लास्ट की यह घटना एयर इंडिया की फ्लाइट 470 में हुई बताई जा रही है। लेकिन बाद में तकनीकी चेकअप करने के बाद सब कुछ सही पाए जाने के बाद फिर फ्लाइट को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि Air India की फ्लाइट संख्या-470 में ये हादसा हुआ। इस फ्लाइट ने Udaipur से Delhi  के लिए दोपहर एक बजे उड़ान भरी थी। इस विमान में कुल 140 यात्री सवार थे। फ्लाइट के उदयपुर से उड़ान भरने के करीब 10 मिनट बाद ही यह हादसा हुआ।  उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही यात्री के मोबाइल फोन की बैटरी फट गई। 


Tags:    

Similar News