BIG NEWS: मोदी सरकार तैयार कर रही Indian WhatsApp, ये होगा ख़ास
BIG NEWS: मोदी सरकार तैयार कर रही Indian WhatsApp, ये होगा ख़ासनई दिल्ली। दुनियाभर में व्हाट्सऐप का तेजी से इस्तेमाल किया जा रहा है। अगर भारत
BIG NEWS: मोदी सरकार तैयार कर रही Indian WhatsApp, ये होगा ख़ास
नई दिल्ली। दुनियाभर में व्हाट्सऐप का तेजी से इस्तेमाल किया जा रहा है। अगर भारत की बात करें तो यहां इसके यूजर्स की संख्या अन्य देशों की तुलना में काफी अधिक है। ऐसे में अगर भारतीय यूजर्स के लिए इंडियन व्हाट्सऐप ( Indian Whatsapp ) लॉन्च कर दिया जाएगा तो व्हाट्सऐप पर कितना असर पड़ेगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। दरअसल, केंद्र सरकार इन दिनों Whatsapp जैसा इंडियन व्हाट्सऐप ( Indian Version of Whatsapp ) तैयार करने पर जोर दे रही है।
MP: TV में होगी CLASS 10th व 12th की पढ़ाई, जानिए किस दिन किस विषय की होगी पढ़ाईकानून, आईटी और संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ( Union IT Minister Ravi Shankar Prasad ) ने एक मीडिया कंपनी से बात करते हुए कहा कि नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) और सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (CDOT) द्वारा इंडियन व्हाट्सऐप तैयार किया जा रहा है। गौरतलब है कि व्हाट्सऐप अपने यूजर्स की सुविधा को देखते हुए हर दिन नए अपडेट जारी करता रहता है ताकि ऐप के इस्तेमाल को सरल और सुरक्षित बनाया जा सके।
Jio-Airtel Users के लिए खुशखबरी, कई नए Recharge Plans आएं, मिलेगा ढेर सारा Internet Data और Callingइसके अलावा केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आरोग्य सेतु ऐप को लेकर कहा कि ये ऐप पूरी तरह से सुरक्षित है। अगर किसी टेक एक्सपर्ट को लगता है कि इसमें कमी है तो वो बताएं, हम जरूर उसे सही करेंगे। उन्होंने कहा कि आरोग्य सेतु ऐप का सारा डेटा एन्क्रिप्टेड है, जो 30 से 60 दिनों के अंदर खुद हट हो जाता है।
[signoff]