Akhil Giri Comment On Draupadi Murmu: TMC नेता अखिल गिरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए बड़ा घटिया बयान दिया
Akhil Giri On Draupadi Murmu Video: TMC नेता और पश्चिम बंगाल के मंत्री अखिल गिरी ने राष्ट्रपति की शक्ल को लेकर विवादित बयान दिए हैं;
Akhil Giri Comment On Draupadi Murmu Video: पश्चिम बंगाल के मंत्री और TMC नेता अखिल गिरी (Akhil Giri) ने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Of India Draupadi Murmu) को लेकर बड़ा घटिया बयान दिया है. उन्होंने भरी सभा में महामहिम की शक्ल का मजाक उड़ाया है. अखिल गिरी ने नंदीग्राम में एक सभा को सम्बोधित करते वक़्त द्रौपदी मुर्मू को लेकर विवादित बयान दिया है.
अखिल गिरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर क्या कहा?
Akhil Giri Video On Draupadi Murmu: अखिल गिरी ने कहा- हम किसी को उनकी शक्ल से नहीं आंकते, हम भारत के राष्ट्रपति का सम्मान करते हैं लेकिन हमारी राष्ट्रपति कैदी दिखती हैं? अखिल गिरी के इतना बोलते ही सभा में बैठे सभी पुरुष महिलाऐं हंसने लगे.
दरअसल शुक्रवार को TMC नेता अखिल गिरी शहीद दिवस समारोह के मौके पर नंदीग्राम में सभा को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेन्द्रू अकधिकारी पर कटाक्ष करते हुए कहा- अधिकारी कहते हैं की मैं सुन्दर नहीं हूं. वह कितने सुन्दर हैं? ममता बनर्जी नहीं चाहतीं कि मैं कुछ इस बारे में करूं वर्ण मार-मारके उनका हाथ तोड़ देता। मैं कहता हूं की हम किसी की शक्ल पर किसी को नहीं आंकते लेकिन भारत की राष्ट्रपति दिखती कैसी हैं? इसी स्टेटमेंट को लेकर विवाद शुरू हो गया.
बीजेपी बोली TMC आदिवासी विरोधी
इस मामले में बीजेपी ने TMC नेता और ममता बनर्जी पर हमला किया है. बीजेपी ने कहा कि ममता और उनकी पार्टी आदिवासी विरोधी हैं. जब अखिल गिरी ने ऐसी टिप्पणी की तब राज्य कल्याण मंत्री शशि पांजा भी वहीं मौजूद थीं,
यह पहली बार नहीं है जब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर किसी नेता ने विवादित कमेंट किया हो. इससे पहले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति को राष्ट्रपत्नी कहकर पुकारा था जिसके बाद उन्होंने माफ़ी मांगी थी. मगर अखिल गिरी ने ऐसा नहीं किया
अखिल गिरी का वीडियो
Akhil Giri Video On President Of India: