सुरक्षा मानकों का उल्लंघन एयर एशिया की जांच शुरू
सुरक्षा मानकों का उल्लंघन एयर एशिया की जांच शुरूनई दिल्ली| एयर एशिया के एक पायलट गौरव तनेजा ने एयर एशिया इंडिया पर विमान;
सुरक्षा मानकों का उल्लंघन एयर एशिया की जांच शुरू
नई दिल्ली| एयर एशिया के एक पायलट गौरव तनेजा ने एयर एशिया इंडिया पर विमान और यात्रियों की सुरक्षा के लिए संबंधी मनको से समझौता का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इसके बाद एयरलाइन्स ने उनको ससपेंड कर दिया। विमानन नियामक डीजीसीए ने आरोपों की जाँच शुरू कर दी है। गौरव तनेजा ने अपने यूट्यूब चैनल FLYING BEAST में आरोप लगाया था की के सुरक्षा मानकों विपरीत पायलटो से 98% लैंडिंग फ्लैप 1 मोड में करने को कहा था जिससे इर्धन की बचत हो सके। तनेजा का कहना है की पायलट ये नहीं सोच पता है की ये सही है या गलत। ये यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ है।