Afghanistan Crisis: 168 यात्रियों को लेकर काबुल से हिंडन एयरबेस पहुंचा IAF का C-17 एयरक्राफ्ट, सुबह एयर इंडिया से 87 लोग आए थे

अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद वहां के हालात लगातार खराब हो रहें हैं. जिसके चलते भारत सरकार अपने नागरिकों के वतन वापसी की कोशिशों में जुटी है. रविवार को एयर इंडिया फ्लाइट से 87 लोगों को देश वापस लाया गया है.

Update: 2021-08-22 07:06 GMT

Afghanistan Crisis: 168 यात्रियों को लेकर काबुल से हिंडन एयरबेस पहुंचा IAF का C-17 एयरक्राफ्ट, सुबह एयर इंडिया से 87 लोग आए थे

अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद भारत सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा की दृष्टि से उनकी वतन वापसी करा रही है. रविवार को वायुसेना (IAF) का C-17 एयरक्राफ्ट काबुल से 168 यात्रियों को लेकर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पहुंच गया है. जबकि सुबह भी एयर इंडिया से 87 लोग भारत लौटे हैं. 

भारतीय दूतावास की ओर से यह जानकारी दी गई थी कि IAF के C-17 एयरक्राफ्ट ने आज सुबह ही काबुल से भारत के लिए उड़ान भरी थी. 

लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए 

बता दें आज सुबह ही एयर इंडिया से 87 भारतीय और दो नेपाली नागरिक अफगानिस्तान से सुरक्षित भारत लौटे हैं. विमान दिल्ली में उतरा था. एयरपोर्ट पर सभी लोग भारत माता की जय के नारे लगा रहें थें, एवं वतन वापसी में खुश नजर आ रहें थें. 


विदेश मंत्रालय का ट्वीट

इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर कहा था, ''अफगानिस्तान में फंसे भारतीय नागरिकों को स्वदेश वापसी के लिए सरकार लगातार कोशिश में जुटी हुई है. एक विमान ताजिकिस्तान से 87 भारतीयों को लेकर नई दिल्ली पहुंच रहा है. इनमें दो नेपाली नागिरकों भी शामिल हैं.''

काबुल में हालात खराब

गौरतलब है कि काबुल पर एक सप्ताह पहले तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान की राजधानी में स्थिति खराब होती जा रही है. मौजूदा हालात को देखते हुए भारतीय वायुसेना वहां से अपने नागरिकों को निकालने में जुटा हुआ है. इस बीच, अमेरिका और नाटो के विमान के जरिए पिछले कुछ दिन में काबुल से दोहा ले जाए गए 135 लोगों का एक समूह भी भारत पहुंचा.

ऐसा बताया जा रहा है कि काबुल से दोहा लाए गए भारतीय अफगानिस्तान स्थित कई विदेशी कंपनियों के कर्मी हैं. पिछले रविवार को काबुल पर तालिबानियों के कब्जे के बाद भारत अफगानिस्तान की राजधानी से पहले ही भारतीय राजदूत और दूतावास के अन्य कर्मियों समेत 200 लोगों को वहां से निकाल लिया था.

घटना के अगले दिन सोमवार को 40 से ज्यादा भारतीयों को लेकर पहली उड़ान भारत पहुंची थी. वहीं भारतीय राजनयिकों, अधिकारियों एवं सुरक्षाकर्मियों और वहां फंसे कुछ भारतीयों समेत करीब 150 लोगों के साथ दूसरा सी-17 विमान मंगलवार को भारत पहुंचा था.

Tags:    

Similar News