सत्यपाल मालिक का बेहूदा बयान: चुनाव जीतने के लिए बीजेपी निर्माणाधीन राम मंदिर पर बम फिकवा सकती है

Satyapal Malik Ram Mandir BJP: जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल ने राम मंदिर को लेकर बड़ा घटिया बयान दिया है

Update: 2023-08-03 08:24 GMT

Satyapal Malik BJP Ram temple: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मालिक रिटायर्ड होने के बाद अचानक से अपनी ही पार्टी के दुश्मन बन गए. किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह को लेकर अनर्गल बातें कहीं जिसे पार्टी ने नजरअंदाज कर दिया लेकिन Satyapal Malik ने अब जो बयान दिया है वो बड़ा घटिया और बेहूदा है.

‘चुनाव जीतने के लिए बीजेपी अपने किसी प्रमुख नेता की हत्या करवा सकती है या निर्माणाधीन राम मंदिर पर बम फिंकवा सकती है.’ 

ये शब्द सत्यपाल मालिक के हैं जो बीते एक वर्ष से बीजेपी पर हमलावर हैं. सत्यपाल मलिक दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में शामिल हुए. उन्होंने कहा- 

हरियाणा के नूह में हुई हिंसा सुनियोजित थी और 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ऐसी घटनाएं बढ़ेंगी. नूह में शुरू हुई और राज्य के अलग-अलग हिस्सों में फैली हिंसा अनायास नहीं थी. बल्कि, सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के मकसद से सात से आठ अलग-अलग स्थानों पर हुए हमले सुनियोजित थे.

सत्यपाल मलिक ने कहा- ‘मैं, जाट एरिया से आता हूं, वहां जाट सांस्कृतिक तौर से आर्य समाज की जीवन शैली में विश्वास करते हैं और पारंपरिक तौर पर बहुत धार्मिक नहीं होते. न ही इस क्षेत्र के मुसलमान बहुत पारंपरिक दृष्टिकोण के होते हैं. उनमें कल दंगा हुआ जिनके बारे में ये कहा जाता है कि इनके बीच कोई सांप्रदायिकता नहीं है, इसलिए आजादी के बाद से कभी किसी ने इन दो समुदायों के बीच इस तरह से टकराव होते नहीं सुना. अब ये हो रहा है और ये दंगा जानभूझकर बढ़ाया गया है. और ये हमले 2024 तक और बढ़ेंगे. इसलिए जनता इन सब अप्रत्याशित चीज़ों के लिए तैयार हो जाए, ये सब आपको बेवकूफ बनाने हैं और ये वोट के लिए किया जा रहा है.’ 

‘NSA अजित डोभाल आजकल संयुक्त अरब अमीरात का दौरा क्यों कर रहे हैं? वे वहां पाकिस्तान के जनरल्स से बात करते हैं, और मिली-जुली कोशिश करेंगे कि हमारी सेना पाकिस्तान में घुसे तो वे जवाबी कार्रवाई न करें. वे कुछ दिन वहां रुकेंगे और वापस आकर चुनाव जीतने की उम्मीद करेंगे. लोगों को पता होना चाहिए कि वो क्या कर रहे हैं.’

‘पुलवामा के बाद मोदी ने चुनाव से पहले जनता से कहा कि जब वो वोट दें तो पुलवामा को याद रखें. मैं भी जनता से कहना चाहता हूं, कि इस बार वोट करते समय पुलवामा के शहीदों को याद रखें. उनकी लाशों पर बनी सरकार ने आजतक उस मामले पर कोई जांच नहीं की है.’ 

सत्यपाल मलिक के राम मंदिर को दिए बयान से बड़ा विवाद उठ सकता है, बीजेपी उनके खिलाफ सख्त कदम उठा सकती है. 

Tags:    

Similar News