बिजली गिरने से बिहार में 107 लोग और उत्तर प्रदेश में 24 की मौत, अब हुआ इन 18 जिलों में हाई अलर्ट
बिहार में गुरुवार को जमकर बारिश हुई। साथ ही बिजली गिरने से 107 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अभी मरने वालों की संख्या 83 बताई जा रही है। इधर, इस घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( Nitish Kumar ) ने शोक प्रकट किया है। CMO से जारी किए गए एक पत्र में कहा कि राज्य के कई जिलों में बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत हो गई है।
CM नीतीश कुमार ने इस घटना पर शोक प्रकट करते हुए पीड़ित परिवार को चार-चार लाख रुपए मुआवजे देने का ऐलान किया है। इसके अलावा नीतीश कुमार ने राज्य के लोगों से अपील की है कि खराब में पूरी सतर्कता बरतें। साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी किए दिशा-निर्देशों को पालन करने की सीएम ने सलाह दी है और लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केन्द्र का कहना है कि 18 जिलों मेॆं आज भी तेज बारिश, आंधी और वज्रपात की संभावना है। लिहाजा, लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। मौसम विज्ञान केन्द्र ने मुजफ्फरपुर, सारण, मधुबनी, सुपौल, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, दरभंगा, सीतामढ़ी, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, सीवान, शिवहर, पश्चिमी चंपारण, किशनगंज, कटिहार जिलों को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों में शुक्रवार को भी खराब मौसम रहेगा। इसलिए, लोगों से घरों में ही रहने की सलाह दी गई है।
उत्तर प्रदेश में भी गिरी बिजली
उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त संजय गोयल ने बीबीसी को बताया, "आकाशीय बिजली से सिर्फ़ आज होने वाली मौतों की संख्या 24 है. सबसे ज़्यादा नौ लोगों की मौत देवरिया ज़िले में, जबकि छह लोगों की मौत प्रयागराज ज़िले में हुई है."
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है और दिवंगतों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं.आकाशीय बिजली का सबसे ख़तरनाक असर गोरखपुर-बस्ती मंडल पर पड़ा है जहां 12 लोगों की मौत हो गई और बीस से ज़्यादा लोग बुरी तरह से झुलस गए. शुरुआती जानकारी के मुताबिक़ इनमें ज़्यादातर घटनाओं के दौरान लोग खेतों में काम कर रहे थे. देवरिया के अलावा सिद्धार्थनगर में दो और कुशीनगर में एक व्यक्ति की मौत हुई है.[signoff]