युवको ने कहा पूरे रीवा में डकैती करेंगे, बना रहे थे योजना फिर ऐसे लगा ग्रहण.. : Rewa Local News
युवको ने कहा पूरे रीवा में डकैती करेंगे, बना रहे थे योजना फिर ऐसे लगा ग्रहण.. : Rewa Local News रायपुर कर्चुलियान थाना प्रभारी को मुखबिर;
युवको ने कहा पूरे रीवा में डकैती करेंगे, बना रहे थे योजना फिर ऐसे लगा ग्रहण.. : Rewa Local News
रीवा (Rewa Local News) । रायपुर कर्चुलियान थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि धोजवा मंदिर के पास आधा दर्जन बदमाश बैठकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मृगेंद्र सिंह अपने स्टाफ के साथ घेराबंदी कर युवकों को हिरासत में ले लिया, जिनकी तलाशी लेने पर धारदार औजार बरामद हुए।
पत्नियों से नाराज 2 युवको ने कर डाला बड़ा कांड, पढ़िए पूरी खबर : Rewa Local News
पुलिस ने सभी को पकड़ कर थाना ले आई और पूछताछ किया तो युवकों ने कई चोरी की वारदातों को कबूल कर लिया। पकड़े गए युवकों से तीन मोटरसाइकिल कुछ बाइकों के खुले पार्ट्स बरामद हुए हैं, जबकि दो मोटरसाइकिल सीधी जिले में बेचने की बात कही है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
पकड़े गए आरोपियों में राजेंद्र कोरी उर्फ पुजारी निवासी रायपुर कर्चुलियान, आशीष चौधरी उर्फ भोला निवासी रामनई ,शनि चौधरी निवासी रामनई ,प्रदीप साकेत निवासी सुप्रिया टीकर थाना गोविंदगढ़, गोकुल साकेत निवासी सिरखिनी और अजय विश्वकर्मा निवासी रामनई के रूप में पहचान हुई ,जिनके खिलाफ डकैती की योजना बनाते की धारा के तहत गिरतार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया, जहां से पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
रैगिंग के 4 आरोपी छात्राओं को 5 वर्ष की सजा, परेशान छात्रा ने कर ली थी आत्महत्या : BHOPAL NEWS
सेना के जवान का ऐसा स्वागत कभी नही देखा, घर आए जवान का जमीन पर नहीं पडने दिया पैर, किया….: MP NEWS