बाजार से घर पहुचा युवक, लगा लिया फांसी, अस्पताल में मौत.. : Rewa News

बाजार से घर पहुचा युवक, लगा लिया फांसी, अस्पताल में मौत.. : Rewa News रीवा / Rewa News : जिले के सिरमौर निवासी 23 वर्षीय युवक अतीक खान ने;

Update: 2021-02-16 06:48 GMT

बाजार से घर पहुचा युवक, लगा लिया फांसी, अस्पताल में मौत.. : Rewa News

रीवा / Rewa News : जिले के सिरमौर निवासी 23 वर्षीय युवक अतीक खान ने घर के कमरे में फांसी लगा लिया। उसकी इस हरकत को परिजन देखे लिये और रस्सी से उतार कर समय गंवाये बिना अस्पताल लेकर पहुचे। अस्पताल में युवक की मौत हो गई।

बाजार से लौटा था युवक

बताया जा रहा है कि अतीक खान बाजार गया था और घर लौटते ही वह चुपचाप कमरें में चला गया। जंहा उसे जाने क्या सूझी की अपनी मौत के लिये फंदा तैयार कर डाला।
पुलिस मर्ग कायम करके आत्महत्या मामले में जांच कर रही है। माना जा रहा है कि बाजार में युवक के साथ कुछ ऐसा हुआ कि वह मौत को गले लगा लिया, बहरहाल पुलिस के जांच के बाद ही मौत मामले की सच्चाई सामने आयेगी।

Rewa News : एक सचिव की सेवा समाप्त और एक निलंबित

कलेक्टर ने श्री स्वामी विवेकानंद मल्टी को.आ. कंपनी के लेन-देन पर लगाया प्रतिबंध : Rewa News

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News