जब रीवा में धूं-धूं कर जलने लगा आटो तो मच गई भगदड़, पढिए पूरा घटनाक्रम

जब रीवा में धूं-धूं कर जलने लगा आटो तो मच गई भगदड़, पढिए पूरा घटनाक्रम रीवा। शहर के मुख्य मार्ग में सोमवार की दोपहर यात्रियो से भरे आटो में आग भड़क गई। यह;

Update: 2021-02-16 06:35 GMT

जब रीवा में धूं-धूं कर जलने लगा आटो तो मच गई भगदड़, पढिए पूरा घटनाक्रम

रीवा। शहर के मुख्य मार्ग में सोमवार की दोपहर यात्रियो से भरे आटो में आग भड़क गई। यह घटना सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत रतहरा मुख्य मार्ग की है। बताया जा रहा है कि आटो चालक न्यू बस स्टैंड से यात्री भरकर रतहरा की ओर जा रहा था। बीच सड़क पर ही उसकी आटो में आग लग गई। जैसे ही यात्रियो की नजर आग पर पड़ी चालक सहित यात्री आटो से उतर कर भाग खड़े हुए है। जिसके चलते एक बड़ी घटना होने से बच गई।

रीवा के आर्मी जवान ने साईकिंलिंग में बनाया विश्व रिकार्ड, सबसे कम समय में 3880 किलोमीटर की तय की दूरी..

आग देख मच गई भगदड़

जलती हुई आटो एवं उसमें उठ रही आग की लपटों को देखकर आसपास मौजूद लोगो में भगदड़ मच गई। लोगो में यह भय था कि जिस तरह आग ने आटो को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिए है। उससे आटो का इंजन ब्लास्ट हो सकता है। इससे पूरा क्षेत्र प्रभावित होगा। हांलाकि समय रहते आग को बुझा लिए गया।

आग लगने का कारण अज्ञात

चलती आटो में आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नही हो पाया है। सूचना पाकर पहुची पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।

रीवा फिर हुआ शर्मसार : बर्थ-डे पार्टी में गई किशोरी के साथ रेप कर प्राइवेट पार्ट में घोंप दिए चाकू…

MP: पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव की बढ़ने लगी सरगर्मी, आगामी माह में हो सकते है दोनो एक साथ चुनाव

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like करे

Similar News