एक साथ 6 अर्थी उठीं तो गमगीन हो गया पूरा क्षेत्र : REWA NEWS
एक साथ 6 अर्थी उठीं तो गमगीन हो गया पूरा क्षेत्र : REWA NEWS बीते दिवस सतना के रेरूआ गांव के पास हुए सड़क हादसे में रीवा जिले के अंदवा,;
एक साथ 6 अर्थी उठीं तो गमगीन हो गया पूरा क्षेत्र : REWA NEWS
रीवा (REWA NEWS) । बीते दिवस सतना के रेरूआ गांव के पास हुए सड़क हादसे में रीवा जिले के अंदवा, मोजरा गांव के जान गंवाने वाले विश्वकर्मा परिवार के 6 लोगों की एक साथ अर्थी उठी तो उपस्थित लोग अपने आंसू नहीं रोक पाये और गांव सहित आसपास का पूरा क्षेत्र गमगीन हो गया।
उपस्थित लोगों के मुंह से आवाज नहीं निकल रही थी सिर्फ आंख से गम के आंसू ही निकल रहे थे। एक साथ 6 अर्थी उठना बेहद पीड़ा पहुंचाने वाला रहा। जो भी देखा वह अपने आपको संभाल नहीं सका।
वायुसेना के जवान ने हैरत अंगेज कर्तब दिखा कर रचा इतिहास, जानिए कैसे..: JABALPUR NEWS
आसपास के गांवों से काफी संख्या में लोग अन्त्येष्टि में शामिल हुए। इस बीच जनपद पंचायत जवा के सीईओ अरुण भारद्वाज द्वारा संबल योजना के तत 5-5 हजार रुपये अंत्येष्टि सहायता के दिलाने की बात कही।
रीवा: खुदाई के दौरान अष्टधातु की प्राचीन दुर्लभ मूर्ति मिली, पढ़िए पूरी खबर
MP BY ELECTION RESULT LIVE : मध्यप्रदेश में रहेगा ‘शिव’ का ‘राज’, बहुमत के आंकड़े से काफी आगे भाजपा
रीवा: दो लावारिस शव मिलने से सनसनी, पढ़िए पूरी खबर
रीवा: विधानसभा के पूर्व उपसचिव सत्यनारायण चतुर्वेदी की पत्नी का निधन