पश्चिम विक्षोभ से मौसम में बदलांव, इस तरह की बनी रहेगी स्थित

पश्चिम विक्षोभ से मौसम में बदलांव, इस तरह की बनी रहेगी स्थित मप्र। पश्चिम विक्षोभ के चलते उत्तर भारत में बनने वाले चक्रावत में हवा का दबाब

Update: 2021-02-16 06:39 GMT

पश्चिम विक्षोभ से मौसम में बदलांव, इस तरह की बनी रहेगी स्थित

मप्र पश्चिम विक्षोभ के चलते उत्तर भारत में बनने वाले चक्रावत में हवा का दबाब बना हुआ है। जिसके चलते आसमान में बादल आने के साथ ही मौसम में गर्माहट बनी हुई है।

Full View Full View Full View

यही वजह है कि इन दिनों लोगो को ठंड के मौसम में भी गर्मी का अहसास हो रहा है।

अभी बनी रहेगी स्थित

विशेषज्ञो का कहना है कि वातावरण में अभी यह स्थित बनी रहेगी। जिसके चलते लोगो को नवम्बर माह में ठंड से राहत मिलेगी।

कोहरे के बन रहे आसार

जिस तरह से मौसम आर्दता बनी हुई है। उससे कोहरे के आसार भी बन रहे है। आगामी समय में बारिश के साथ कोहरे पड़ सकते है।

जिसके बाद वातावरण में फिर बदलांव आएगा और ठंड तेजी से दस्तक दे सकती है।

रीवा: सूखे में भी तलैया नजर आ रही सड़क, भाजपा सरकार के विकास का नमूना

CORONA Back : मौसम और लापरवाही बन रही है मुख्य वजह

UP : कई हिस्सों से बदला मौसम,तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने फसलों को पहुंचाया नुकसान

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook | WhatsApp | Instagram | Twitter | Telegram | Google News

Similar News