Weather Alert : Madhya Pradesh में Betul, Chhindwara व Balaghat से मानसून की इंट्री, Rewa और Shahdol समेत इन 6 जिलों में येलो अलर्ट

Weather Alert :   मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में इस बार 7 दिन पहले ही मानसून प्रवेश कर गया है। इससे पूर्व बीते 10 दिनों से प्रदेश में रुक-रुककर बारिश हो रही है। दक्षिण पश्चिमी मानसून ने प्रदेश के बैतूल (Betul), छिंदवाड़ा (Chhindwara) , सिवनी (Seoni), बालाघाट (Balaghat) और मंडला (Mandala) तक दस्तक दे दी है।;

Update: 2021-06-11 09:06 GMT

Weather Alert :   मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में इस बार 7 दिन पहले ही मानसून प्रवेश कर गया है। इससे पूर्व बीते 10 दिनों से प्रदेश में रुक-रुककर बारिश हो रही है। दक्षिण पश्चिमी मानसून ने प्रदेश के बैतूल (Betul), छिंदवाड़ा (Chhindwara) , सिवनी (Seoni), बालाघाट (Balaghat) और मंडला (Mandala) तक दस्तक दे दी है।

मौसम विभाग (Weather Department) ने गुरुवार दोपहर इसकी अधिकारिक घोषणा कर दी। मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि दोनों तरफ अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बीते 10 दिन से मानसून के लगातार सक्रिय होने के कारण यह एक सप्ताह पहले आ गया है।

हालांकि पूरी तरह से यह 20 जून तक सक्रिय होगा। वहीं 13-14 जून तक मानसून के इंदौर-भोपाल पहुंचने की संभावना है। गुरुवार को प्रदेश में मानसून के आगाज के साथ ही शाम को भोपाल में तेज हवाएं चलीं। वहीं शहर के कुछ इलाकों में बारिश भी हुई।

जुलाई-अगस्त में ज्यादा सितंबर में कम होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार अब तक प्रदेश में सामान्यत: 15.7 मिमी (करीब आधा इंच) बारिश होती है, जबकि एक जून से 10 जून की सुबह तक यह 29.3 मिमी (एक इंच से ज्यादा) पानी गिर चुका है। मौसम विभाग के अनुसार इस बार जून लगभग इसी तरह चलेगा। हालांकि मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश की मानें तो जुलाई और अगस्त में अच्छी बारिश होगी लेकिन सितंबर में अपेक्षाकृत कम बारिश रहेगी। प्रदेश में इस बार सामान्य या इससे अधिक बारिश के आसार हैं।

6 जिलों में येलो अलर्ट, भोपाल में भी होगी बारिश

जबलपुर, शहडोल संभागों के जिलों में तथा रीवा, सतना, बैतूल, हरदा, खंडवा और बुरहानपुर (Rewa, Satna, Betul, Harda, Khandwa and Burhanpur) जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही भोपाल, उज्जैन, सागर, ग्वालियर (Bhopal, Ujjain, Sagar, Gwalior) एवं चंबल संभागों के जिलों में तथा खरगोन, बड़वानी, आलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, होशंगाबाद, सीधी और सिंगरौली (Khargone, Barwani, Alirajpur, Jhabua, Dhar, Indore, Hoshangabad, Sidhi and Singrauli) जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। 6

Similar News