मध्यप्रदेश की जनता हम फिर सत्ता में आ रहे है, अभी INTERVAL है : EX CM KAMALNATH

मध्यप्रदेश की जनता हम फिर सत्ता में आ रहे है, अभी INTERVAL है : EX CM KAMALNATHमध्यप्रदेश। सत्ता या पद जाने का मुझे दुख नहीं।;

Update: 2021-02-16 06:23 GMT

मध्यप्रदेश की जनता हम फिर सत्ता में आ रहे है, अभी INTERVAL है : EX CM KAMALNATH

मध्यप्रदेश। सत्ता या पद जाने का मुझे दुख नहीं। दुख इस बात का है कि प्रदेश के विकास के लिए जो खाका हमने बनाया था उसे हम पूरा नहीं कर सके, लेकिन कोई बात नहीं यह अभी इंटरवल है और हम फिर वापस आएंगे। यह बात EX CM KAMALNATH ने छिंदवाड़ा के शिकारपुर स्थित अपने निवास पर बुधवार को पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा में कही।

उन्होंने कहा कि डेढ़ साल कांग्रेस की सरकार में उन्हें सिर्फ 12 माह काम करने का मौका मिला और हमने नई योजनाएं बनाई थीं, प्रदेश का नया नक्शा बनाया था कई काम शुरू हुए थे। अब वह किस हाल में है सबको पता है।

आखिर कहाँ से आ रहा है ‘टिड्डी दल’, जो कई राज्यों को कर चुकी हैं प्रभावित, जानिए…

कमलनाथ ने कहा कि यदि सौदेबाजी से सरकार बनाई जाती है तो फिर प्रजातंत्र के क्या मायने रह जाते हैं। कमलनाथ ने कहा कि मैंने कई सरकारें बनती और बिगड़ती देखी है लेकिन पद के लिए ऐसा सौदा जहां नैतिक मूल्यों को ताक पर रखा जाए कभी नहीं देखा। कांग्रेस सरकार की कई योजनाओं की जांच की बात के मामले में उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हुआ सबके सामने हुआ, कोई भी जांच करा ले उसमें कुछ निकलने वाला नहीं है, क्योंकि हमने कुछ गलत नहीं किया।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता पाने के लिए जो कुछ किया आने वाले उपचुनाव में प्रदेश की जनता उसका जवाब देगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता उनके साथ है और कांग्रेस सत्ता में फिर वापसी करेगी

1 जून को सिंधिया के भोपाल पहुंचने पर फिर होगा धमाका, पढ़िए जरुरी खबर…

और क्या बोले कमलनाथ -जो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए, उसके पीछे के कारणों की सच्चाई प्रदेश की जनता जानती है, वो ख़ुद जानते है, अब वो ख़ुद क्या उस सच्चाई को उजागर करेंगे ? वह तो उसके लिए झूठे आरोप व बहानेबाजी ही करेंगे।

-छिंदवाड़ा में विकास के जो भी काम हुए, वह सब निर्धारित प्रक्रिया के तहत टेंडर से हुए है। सरकार जो चाहे जांच करा ले। छिंदवाड़ा के विकास मॉडल को यह चोट पहुंचाना चाहते हैं, यह इनका लक्ष्य है, इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है।

[signoff]

Similar News