इन 9 राज्यों में भयंकर बारिश की चेतावनी, पढ़िए नहीं मचेगी तबाही
नई दिल्ली: देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के बीच मौसम विभाग ने बड़ी चेतावनी दे दी है. मौसम विभाग ने कहा की 9 राज्यों में बारिश भयंकर तबाही मचाएंगी। मानसून ने अब तक कई राज्यों में तबाही मचाई और अब और भयंकर तबाह मचाने की चेतावनी दी है.
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में अच्छी बारिश के आसार बने हुए हैं. 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त, 2020 के दौरान पश्चिम तट के उत्तरी भागों और बंगाल की उत्तरी खाड़ी में मानसून की गति तेज होने का अनुमान है। ऐसे में उत्तर भारत समेत देश के नौ से ज्यादा राज्यों में मानसून सक्रिय रहेगा।
13 और 14 अगस्त तक देश के कई इलाकों में अच्छी बारिस की संभावना बनी हुई है। महाराष्ट्र ( Rain in Maharashtra )में एक बार फिर मानसूनी बारिश ने कई इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया है। वहीं बिहार और झारखंड में भी बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी हुआ है।