विंध्य : 53 मौत के बाद प्रशासन की टूटी नींद, छुहिया घाटी एंव चोरहटा बाईपास में पुलिस करेगी निगरानी...

 सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र में हुये बस हादसे में 53 यात्रियों की मौत के बाद प्रशासन की नींद टूट गई है। सीधी और रीवा एसपी ने छुहिया घाटी में पुलिस चेक पोस्ट चालू किये है। शुक्रवार को एसपी राकेश सिंह चेकपोस्ट में पहुच कर आवश्यक निर्देश दिये है। तो वही एसपी सीधी ने श्री कुमावत ने चेक पोस्ट से निगरानी बढ़ा दी है। अब छुहिया घाटी में 24 घंटे पुलिस बल तैनात रहेगा। किसी भी हादसे की तुरंत सूचना एसपी को देंगे।;

Update: 2021-02-19 20:57 GMT

विंध्य : 53 मौत के बाद प्रशासन की टूटी नींद, छुहिया घाटी एंव चोरहटा बाईपास में पुलिस करेगी निगरानी...

सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र में हुये बस हादसे में 53 यात्रियों की मौत के बाद प्रशासन की नींद टूट गई है। सीधी और रीवा एसपी ने छुहिया घाटी में पुलिस चेक पोस्ट चालू किये है। शुक्रवार को एसपी राकेश सिंह चेकपोस्ट में पहुच कर आवश्यक निर्देश दिये है। तो वही एसपी सीधी ने श्री कुमावत ने चेक पोस्ट से निगरानी बढ़ा दी है। अब छुहिया घाटी में 24 घंटे पुलिस बल तैनात रहेगा। किसी भी हादसे की तुरंत सूचना एसपी को देंगे।

जाम से ऐसे मिलेगी राहत

बनाई गई व्यावस्था के तहत छुहिया घाटी में जाम लगने पर दूसरे विभागों से समन्वय बनाकर आवागमन चालू कराया जायेगा। छुहिया घाटी से गुजरने वाले एक-एक वाहन का रजिस्टर में ब्योरा पुलिस दर्ज करेंगी। नई व्यावस्था के तहत वाहन में लोड-अनलोड माल के साथ ड्राइवर और मालिक की भी जानकारी शामिल रहेगी। बस ट्रक में होने वाले ओव्हर लोड पर विशेष नजर प्रशासन की रहेगी।

तीन शिफ्ट में होगी डूयूटी

छुहिया घाटी की पुलिस चेक पोस्ट पर तीन शिफ्ट में पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी। हर शिफ्ट में एक टीआई और उनके सहयोग में 13 से 14 आरक्षकों को लगाया गया है। चुरहट एसडीएम नीरज नामदेव को छुहिया घाटी का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। शिफ्ट सुबह आठ, शाम को चार और रात 12 बजे चालू होगी।

अधिकारियों को नहीं होती जानकारी

एसपी ने जो आदेश जारी किया है, उससे यह भी साबित होता है कि अधिकारियों सही जानकारी नहीं हो पा रही है। छुहिया घाटी में पांच दिन से जाम लगा था। खुद पिपरांव चौकी की पुलिस ने रूट डायवर्ट किया था। बावजूद एसपी ने आदेश पत्र में उल्लेख किया है कि विभिन्न माध्यमों से पता चला है कि रीवा-शहडोल मार्ग पर जाम लगा था। 

चोरहटा हाईवे में पुलिस चौकी

रीवा के चोरहटा स्थित नेशनल हाईवे में पुलिस चौकी बनाये जाने की कवायद भी शुरू हो गई है। पुलिस एंव अन्य विभाग के अधिकारी चोरहटा में पहुच कर स्थल निरिक्षण किये है। जिससे हाईवे सहित शहर की ओर आने और जाने वाले प्रत्येक वाहनों की निगरानी पुलिस कर सकेगी। इस दौरान ओव्हर लोड सहित अन्य कमियों पर प्रशासन नकेल कसेगा। वही नेशनल हाईवे की सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटा कर आवागमन सुगम बनाने की कवायद भी की जा रही है।ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदेश दिया है कि ऐसे ब्लैंक प्वाइंटो को चिहिंत करके प्रशासन सुगम व्यावस्था बनाये। आदेश का असर भी शुरू हो गया है।

Similar News