धनिया गांव के ग्रामीणो ने ऐसे वन्य जीव को देखा कि दहशत में उनके गले से नही उतर रहा खाना-पानी : SATNA NEWS
धनिया गांव के ग्रामीणो ने ऐसे वन्य जीव को देखा कि दहशत में उनके गले से नही उतर रहा खाना-पानी : SATNA NEWS मादा तेदुआ सतना जिले के धनिया गांव;
धनिया गांव के ग्रामीणो ने ऐसे वन्य जीव को देखा कि दहशत में उनके गले से नही उतर रहा खाना-पानी : SATNA NEWS
सतना (SATNA NEWS) । मादा तेदुआ सतना जिले के धनिया गांव को पिछले 40 घंटे से अपना ठिकाना बनाए हुए है। बताया जा रहा है कि वह गांव के ही पुष्पराज सिंह गौड़ के धर में बैठी है। जिसके चलते उनका परिवार दहशत में है। वे घर से बाहर नही निकल पा रहे है।
पुलिस को दी गई सूचना
ग्रामीणो ने गांव में तेदुआ होने की सूचना पुलिस को दी है। जंगल में सर्चिग के दौरान पुलिस ने मादा तेदुंए का वीडियो भी बनाया हैं। वही वन विभाग की टीम भी गांव पहुच गई है। मादा तेदुएं को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछा रही है।
शर्मसार: युवको ने बारी-बारी से किया था रामलीला देखकर लौट रही युवती का रेप, पढ़िए दर्दनाक घटना…
अपने बच्चो की तलाश में भटक रही मादा तेंदुआ
धनिया गांव में दो दिन से मादा तेंदुआ के होने की जानकारी दी जा रही है। चर्चा है कि उसके शावक गांव के जंगल में गुम हो गए हैं। वह अपने बच्चो की तलाश में भटक रही है। वन अमला ग्रामीणो के बताए अनुसार उसके पीछे चल रहा है कि उसके शावको तक पहुचा जा सके।
कर चुकी है शिकार
शावको के गुम होने से मादा तेदुआ गुस्से में हैं वह वन कर्मियो पर जंहा हमला कर चुकी हैं वही सड़क से निकलने वाले लोगो को भी वह हमला कर चुकी है।
रीवा: पूर्व मुख्यमंत्री कुंवर अर्जुन सिंह की जयंती मनाई गई, पढ़िए पूरी खबर
रीवा: बस स्टैण्ड में प्रशासन ने ऐसा चलाया अभियान की व्यापारियो में मच गई खलबली