अज्ञात युवक की लाश बावली में मिली, पढ़िए पूरी खबर : REWA NEWS

अज्ञात युवक की लाश बावली में मिली, पढ़िए पूरी खबर : REWA NEWS हनुमना थाना क्षेत्र के बढ़ैया गांव स्थित एक बावली में अज्ञात युवक की लाश;

Update: 2021-02-16 06:38 GMT

अज्ञात युवक की लाश बावली में मिली, पढ़िए पूरी खबर : REWA NEWS

रीवा (REWA NEWS) । हनुमना थाना क्षेत्र के बढ़ैया गांव स्थित एक बावली में अज्ञात युवक की लाश तैरती मिली है। घटना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को बावली से बाहर निकलवाया है।

बताया गया है कि लाश कई दिन पुरानी लग रही है। मृतक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष बताई गई है।

पुलिस शव का पहचान कराने प्रयासरत है। हनुमना थाना अंतर्गत आये दिन घटनाएं हो रही हैं लेकिन पुलिस की कार्रवाई ढुलमुल बनी है। यही कारण है कि अपराध बढ़ रहा है।

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News