परिवहन विभाग ने चेकिंग अभियान में टैक्स और जुर्माने की रकम वसूली : REWA NEWS
परिवहन विभाग ने चेकिंग अभियान में टैक्स और जुर्माने की रकम वसूली : REWA NEWS रीवा। परिवहन विभाग द्वारा आरटीओ रीवा के साथ मिलकर जिले
परिवहन विभाग ने चेकिंग अभियान में टैक्स और जुर्माने की रकम वसूली : REWA NEWS
रीवा। परिवहन विभाग द्वारा आरटीओ रीवा के साथ मिलकर जिले भर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जहां सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों की मनमानी पर कार्रवाई की गई। चाकघाट एवं हनुमना चेकपोस्ट में परिवहन विभाग की टीम द्वारा कार्रवाई की गई।
देश में तेंदुए के मामले में अव्वल रहा मध्यप्रदेश, आंकड़े में 3421 मिले…
मंगलवार को चली कार्रवाई में बसों से 1 लाख 27 हजार रुपये वसूल किये गये। एक अन्य कार्रवाई में 30 हजार रुपये वसूले गये। परिवहन विभाग की टीम के द्वारा ऐसे वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जिनमें किराया सूची नहीं लगी हुई थी। वहीं परमिट शर्तो का उल्लंघन करना पाया गया।
इसी तरह 4 वाहन ऐसे भी पकड़े गये जिनमें सीट बेल्ट नहीं लगे हुए थे। वहीं 7 दो पहिया वाहन चालकों के खिलाफ हेलमेट न लगाये जाने पर चालानी कार्यवाही की गई। परिवहन विभाग ने चेकिंग अभियान के दौरान 90 हजार रुपये बकाया टैक्स भी जमा कराया गया।
सिंगरौलीः प्रेमिका के चाहत में पति ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम, हर किसी की कांप गई रूह…
MP: सक्रिय कोविद-19 मामलों में गिरावट, इंदौर में अधिकतम सकारात्मक मामले दर्ज
हाइवे का निर्माण होने के बाद से बदहाल हैं एप्रोच सड़कें, पैदल चलना मुश्किल : REWA NEWS
फूड प्वाॅयजनिंग से एक ही परिवार के 6 लोग बीमार, एक की हालत गंभीर, एसएस मेडिकल कालेज रीवा रेफर