एमपी के रेल यात्री ध्यान दें! इंटरलॉकिंग कार्य के चलते इन एक्सप्रेस ट्रेनों के बदले रूट, फटाफट से जानें

Indian Railway News: देश समेत मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है।;

Update: 2022-12-14 06:23 GMT

Indian Railways

Indian Railway News: देश समेत मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। पूर्व मध्य रेलवे, धनबाद मण्डल (East Central Railway Dhanbad Division) में गढ़वा रोड जंक्शन / तोलरा और रजहरा स्टेशनों पर प्री नॉन / नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। प्री नॉन / नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की अवधि में इस मार्ग से होकर पमरे से प्रारम्भ / टर्मिनेट होने वाली दो जोड़ी गाड़ियों को भी परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।

1) दिनांक 14.12.2022 से 29.12.2022 की अवधि में अपने प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11447/11448 जबलपुर-हावडा-जबलपुर शक्ति पुंज एक्सप्रेस (Jabalpur-Howrah-Jabalpur Shakti Punj Express) दोनों दिशाओं में अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर कटनी साऊथ-प्रयागराज छिवकी पंडित दीनदयाल उपाध्याय -गया-धनबाद स्टेशन होकर गन्तव्य को जाएगी।

अर्थात शक्ति पुंज एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में इस अवधि में सिंगरौली, चौपन, गढ़वा रोड जंक्शन बरकाकाना, चंद्रपुरा जंक्शन, कतरासगढ़ स्टेशन नहीं जाएगी।

2) दिनांक 19/122022 एवं 26.12.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस तथा दिनांक 14.122022 एवं 21.122022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13026 भोपाल- हावडा एक्सप्रेस दोनो दिशाओं में अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया धनबाद-गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी -मानिकपुर सतना कटनी-कटनी मुडवारा स्टेशन होकर गन्तव्य को जाएगी।

अर्थात यह एक्सप्रेस गाडी दोनों दिशाओं में इस अवधि में सिंगरौली, चोपन, गढ़वा रोड जंक्शन बरकाकाना, चंद्रपुरा जंक्शन स्टेशन नहीं जाएगी।

Tags:    

Similar News