आज होगा शिलान्यास, मध्य प्रदेश के इस जिले में बनेगा छठवां एयरपोर्ट

Update: 2023-08-21 00:00 GMT

विधानसभा चुनाव के पहले मध्य प्रदेश को चमकाने में प्रदेश सरकार लगी हुई है। ज्यादा से ज्यादा घोषणा और लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कदम उठाए जा रहे हैं। मध्य प्रदेश के विकास की इस कड़ी में प्रदेश सरकार प्रदेश में छठवां एयरपोर्ट बनाने की घोषणा करने के साथ ही आज शिलान्यास करने जा रहे है। मध्यप्रदेश के दतिया जिले में यह छठवां एयरपोर्ट बनने जा रहा है।

आएंगे केंद्रीय मंत्री

दतिया को एयरपोर्ट की सौगात देने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को दतिया आएंगे। यहां शिलान्यास कार्यक्रम होगा। इसके लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। जहां पर शिलान्यास होना है वहां की तैयारी जोरों पर चल रही है।

मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा

जानकारी के अनुसार 24 अप्रैल 2023 को पीतांबरा प्रकट उत्सव कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दतिया में एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की थी। इस परअमल करते हुए मुख्यमंत्री 21 अगस्त 2023 को दतिया आ रहे हैं। उनके साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी रहेंगे। दतिया में प्रदेश का छठवां एयरपोर्ट 5 किलोमीटर दूर उनाव रोड पर बनाया जाएगा।

ज्ञात हो कि इस एयरपोर्ट को 19 सीटर विमान उतारने की क्षमता के अनुसार विकसित किया जा रहा है एयरपोर्ट से दतिया तथा दतिया से खजुराहो पहली उड़ान भरी जाएगी इसके अलावा झांसी के लिए भी दतिया से उड़ान भरने के लिए कई प्लेन लगेंगे।

प्रदेश विकास की राह पर

मध्यप्रदेश में लगातार हो रहे विकास कार्य प्रदेश को विकास की राह पर बहुत तेजी के साथ आगे ले जा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश का कायाकल्प करने चौतरफा कार्य कर रहे हैं। प्रदेश के विकास कार्य में केंद्र सरकार द्वारा भी बेहतर सहयोग दिया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि मध्यप्रदेश में अब छठवां एयरपोर्ट बनने जा रहा है। हवाई सुविधा का विस्तार होने से प्रदेश के विकास को भी गति मिलेगी। इसी उद्देश्य को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री निरंतर प्रयासरत हैं।

Similar News