जबलपुर, कटनी, सिंगरौली की 'शक्तिपुंज एक्सप्रेस' का बदला टाइम टेबल, फटाफट से करें चेक

Shaktipunj Express Train New Time Table: रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा के लिए समय समय पर जरूरी कदम उठाता रहता है।;

Update: 2022-09-24 08:07 GMT

Indian Railways

Shaktipunj Express Train New Time Table: रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा के लिए समय समय पर जरूरी कदम उठाता रहता है। इसी बीच एमपी के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। बता दें कि जबलपुर से चलकर कटनी, सिंगरौली होकर हावड़ा जाने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस (Shaktipunj Express) का समय बदल गया है। यह ट्रेन एक अक्टूबर से जबलपुर (Jabalpur) से रात 10.20 बजे रवाना होगी।

जल्द ख़त्म होगा सफर

रेलवे अधिकारीयों ने जानकारी दी है कि यह ट्रेन जवलपुर से हावड़ा की दूरी 30 घंटे की बजाए 24 घंटे में अपना सफर पूरा करेगी। सीनियर डीसीएम विश्वरंजन ने बताया कि जबलपुर से हावड़ा के लिए चलने वाली शक्ति पुज एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 11447 जो कि रात 23.40 बजे जबलपुर से रवाना होती है। एक अक्टूबर से रात 22.20 बजे रवाना किया जायेगा। 

Tags:    

Similar News