नदी में डूबने से दो सगे भाई सहित तीन बच्चो की मौत, खुशियां चीख पुकार में बदली : MP NEWS

नदी में डूबने से दो सगे भाई सहित तीन बच्चो की मौत, खुशियां चीख पुकार में बदली : MP NEWS धार ( MP NEWS) । नदी मे नहाने के दौरान गहरे पानी;

Update: 2021-02-16 06:37 GMT

नदी में डूबने से दो सगे भाई सहित तीन बच्चो की मौत, खुशियां चीख पुकार में बदली

धार ( MP NEWS) । नदी मे नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से तीन बच्चो की मौत हो गई है। यह घटना मध्यप्रदेश के धार जिला अंतर्गत सागलपुर थाना के केशुरू गांव की है। बताया जा रहा है कि ईदमिलादुन्नवी पर्व के चलते तीनों ही बच्चे जलमहल के पास स्थित बगेड़ी नदी में नहाने के लिए उतर गए थें।

मृतको में दो सगे भाई

नदी में डूबने से हुई मौत में अनस शाह 12 वर्ष एवं अतीक शाह 15 वर्ष दोनो सगे भाई है। जबकि सुयैल मोहब्बत उनका साथी था।

कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर बम्पर भर्ती, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन : MP NEWS

महिला ने मचाया शोर

नहाने के दौरान पानी में डूब रहे तीनों बच्चो को पास में काम कर रही एक महिला ने देखा था। उसने शोर मचाया और ग्रामीण जब तक तीनों बच्चो को पानी से बाहर निकाल पाते तब तक उनकी मौत हो गई थी।

त्यौहार की खुशिया मातम में बदली

केशरू गांव में जश्ने ईदमिलादुन्नवी का त्यौहार मनाया जा रहा था। जैसे ही बच्चो के नदी में डूबने की जानकारी लगी गांव के लोग नदी में पहुच गए। एक-एक करके तीनो बच्चो का शव पानी से बाहर जैसे ही निकाला गया ग्रामीणो में चीख पुकरा मच गई।

तेज रफ्तार स्कार्पियो नहर में पलटी, 3 की मौत, पढ़िए पूरी खबर

ड्यूटी से घर पहचे पुलिस आरक्षक का रस्सी में लटकता मिला शव : SATNA NEWS

स्टोन क्रेशर संचालकों ने छीना ग्रामीणों का चेन, बीमारियों का दे रहे उपहार : VINDHYA NEWS

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News